पूर्व विश्व नंबर 1 और तीन बार के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे मियामी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वाइल्ड कार्ड के रूप में मियामी ओपन का हिस्सा बने मरे 36वीं एटीपी रैंकिंग वाले अर्जेंटीना के डेलबोनिस को 7-6, 6-1 से हराया। साल 2009, 2013 में कुल दो बार मियामी ओपन का खिताब जीत चुके एंडी मरे पिछले काफी समय से टेनिस कोर्ट पर बेहतर वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे या तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पा रहे, ऐसे में मरे मियामी ओपन में बेहतर खेल दिखाने को तैयार हैं। अगले दौर में मरे का सामना पहली वरीयता प्राप्त रूस के डेनिस मेदवेदेव से होगा।
मेदवेदेव को पहले दौर में बाई मिली है और अब इस टूर्नामेंट में वो सीधे मरे का सामना करेंगे। मेदवेदेव को 2021 में टूर्नामेंट में पहली वरीयता मिली थी लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। इससे पहले साल 2019 में मेदवेदेव चौथे दौर में हारकर बाहर हो गए थे। ऐसे में मेदवेदेव इस बार बेहतर खेल दिखाते हुए आगे बढ़ना चाहेंगे। फैंस मरे-मेदवेदेव की भिड़ंत देखने के लिए खासे उत्साहित हैं।
मरे के अलावा पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में सर्बिया के मिओमिर केचमानोविच ने अमेरिका के जैक सॉक को 7-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। एटीपी रैंकिंग में 39 पर काबिज अमेरिका के जेसन ब्रूक्सबी ने तीन सेट तक चले मैच में 60वीं रैंकिंग वाले अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया को 3-6, 6-2, 6-3 से मात दी। अमेरिका के एक और खिलाड़ी टॉमी पॉल ने फ्रांस के बेंजामिन बॉन्जी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं अमेरिका के ही सबेस्टियन कोर्डा ने स्पेन के एलेहांद्रो फोकीना को 6-1, 6-1 से मात दी।
इस बार मियामी ओपन में नोवाक जोकोविच कोविड वैक्सीनेशन न कराने के कारण नहीं खेल रहे जबकि इंडियन वेल्स में पीठ की चोट खाने के कारण स्पेन के राफेल नडाल भी टूर्नामेंट से हट चुके हैं।