भारत को 19वें एशियन गेम्स में एक और गोल्ड मेडल मिल गया है। टेनिस के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी तइपे की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। अनुभवी बोपन्ना और ऋतुजा की जोड़ी ने एक सेट पिछड़ने के बाद फाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से मात दी।
43 साल के रोहन बोपन्ना का यह एशियन गेम्स में पहला मिक्स्ड डबल्स गोल्ड है। पिछली बार 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में बोपन्ना ने द्विज शरण के साथ मिलकर पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं ऋतुजा के करियर का यह पहला एशियाड मेडल है। भारत के लिए रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी पहले ही पुरुष डबल्स का सिल्वर मेडल जीत चुकी है।
टेनिस में मिक्स्ड डबल्स की स्पर्धा में भारत का यह तीसरा गोल्ड मेडल है। 2006 में लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने इस स्पर्धा में एशियाड का गोल्ड जीता था। 2014 में सानिया ने साकेत मयनेनी के साथ मिलकर गोल्ड जीता और अब एक बार फिर भारत के नाम स्वर्ण पदक आया है। 2002 और 2010 में भारत को इस स्पर्धा में सिल्वर प्राप्त हुआ था।
चीनी ताइपे टॉप पर, भारत को तीसरा स्थान
हांगझाओ एशियन गेम्स में टेनिस की सभी स्पर्धाएं समाप्त हो गई हैं। पुरुष एकल में गोल्ड चीन के नाम रहा तो जापान को सिल्वर मिला। दक्षिण कोरिया और उजबेकिस्तान के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक अपने नाम किए। महिला एकल में चीन ने गोल्ड और सिल्वर दोनों जीते जबकि जापान, फिलीपींस को ब्रॉन्ज मेडल मिले। चीनी ताइपे ने महिला और पुरुष डबल्स, दोनों में ही गोल्ड हासिल किए। चीनी ताइपे ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ सर्वाधिक 5 पदक अपने नाम किए। 2 गोल्ड और 1 सिल्वर के साथ टेनिस में चीन दूसरे जबकि 1 गोल्ड और 1 सिल्वर के साथ भारत तीसरे नंबर पर रहा।