विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सबसे बड़े उलटफेर में हारकर बाहर हो गई हैं। पोलैंड की 22 वर्षीय खिलाड़ी ईगा को महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में चेक गणराज्य की लिंडा नोसकोवा ने 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। 19 साल की लिंडा का यह पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन मुख्य ड्रॉ है। साथ ही ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
साल 1979 के बाद पहली बार महिला सिंगल्स में टॉप सीड खिलाड़ी तीसरे दौर में या उससे पहले हारकर बाहर हुई है। 1979 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में तत्कालीन टॉप सीड वर्जिनिया रुजिकी पहले दौर में हारकर बाहर हुईं थीं। यही नहीं, साल 1988 में पहली बार जब ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में कुल 7 दौर बनाए गए थे और 128 खिलाड़ियों की एंट्री निश्चित की गई थी, तब से यह पहला मौका है जब महिला सिंगल्स टॉप सीड चौथे दौर में ना पहुंची हो।
ईगा को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा मिली। 2022 में वह यहां सेमीफाइनलिस्ट थीं जबकि पिछले साल चौथे दौर में बाहर हुईं थीं। ईगा अपने करियर में तीन फ्रेंच ओपन और एक यूएस ओपन जीत चुकी हैं। खास बात यह है कि इस बार महिला सिंगल्स में टॉप 10 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी अभी तक हारकर बाहर हो गई हैं।
19 वर्षीय लिंडा नोसकोवा का सामना चौथे दौर में यूक्रेन की 19वीं सीड ऐलिना स्वितोलिना से होगा। स्वितोलीना ने तीसरे दौर में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिया गोल्यूबिक को 6-2, 6-3 से मात दी। वहीं दो बार की चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने चौथे दौर में जगह बना ली। 18वीं सीड अजारेंका ने लात्विया की 11वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्तापेंको को 6-1, 7-5 से मात दी। पूर्व विश्व नंबर 1 अजारेंका साल 2012 और 2013 में यहां विजेता रह चुकी हैं जबकि पिछले साल वह सेमीफाइनलिस्ट थीं।
चौथे दौर में अजारेंका यूक्रेन की डायना यास्तारेमस्का का सामना करेंगी। दिन के अन्य मुकाबलों के जरिए चीन की 12वीं सीड किनवेन झांग, इटली की 26वीं सीड जैसमिन पाओलिनी, फ्रांस की ओशन डोडिन और रूस की ऐना कलिन्स्काया ने भी अगले दौर में प्रवेश किया।