Create

Australian Open 2023 : सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में, क्वार्टर-फाइनल में मिला वॉकओवर

सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना 2021 विम्बल्डन के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में साथ खेल रहे हैं।
सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना 2021 विम्बल्डन के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में साथ खेल रहे हैं

भारत की सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को क्वार्टर-फाइनल में वॉकओवर मिल गया जिस कारण वह सीधे अंतिम-4 में पहुंच गए हैं।

Great news to start the day! Sania Mirza and Rohan Bopanna advance to the Australian Open semi-finals as opposition withdraws! 🇮🇳🔥Mirza's Last Dance continues! ❤️#Tennis 🎾 #AusOpen https://t.co/PB21j980FG

सानिया-बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्वार्टर-फाइनल में स्पेन के डेविड हर्नान्डिज और लात्विया की येलेना ओस्तापेंको के खिलाफ खेलना था। लेकिन येलेना महिला सिंगल्स के क्वार्ट-फाइनल में भी पहुंची थीं, वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद येलेना-डेविड की जोड़ी ने क्वार्टर-फाइनल में भाग नहीं लिया और सानिया-बोपन्ना को वॉकओवर मिल गया।

अब सेमीफाइनल मुकाबला 26 जनवरी के दिन होगा जहां सानिया-बोपन्ना की जोड़ी तीसरी सीड ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और अमेरिका की डिजायरी क्रॉचजिक का सामना करेंगे। डिजायरी 2021 में फ्रेंच ओपन, विम्बल्डन, यूएस ओपन का मिक्स्ड डबल्स जीतने में कामयाब रहीं। जबकि 2022 में भी उन्होंने विम्बल्डन का खिताब जीता। खास बात ये है कि दोनों बार नील स्कूप्सकी विम्बल्डन जीतने में उनके पार्टनर रहे। ऐसे में भारतीय जोड़ी के लिए सेमीफाइनल आसान नहीं होगा।

टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सानिया मिर्जा ने ऐलान किया था कि यह उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम है और फरवरी में दुबई ड्यूटी फ्री इंटरनेशनल टूर्नामेंट के बाद वह प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेंगी। ऐसे में मिक्स्ड डबल्स के खिताब से महज दो जीत दूर सानिया ये ग्रैंड स्लैम जीतते हुए शानदार करियर खत्म करना चाहेंगी। सानिया अपने करियर में आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

साल 2008, 2014, 2017 में वह उपविजेता रही थीं, जबकि साल 2009 में भारत के ही महेश भूपति के साथ विजेता बनी थीं। वहीं रोहन बोपन्ना अपने करियर साल 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सानिया-बोपन्ना की जोड़ी इससे पहले आखिरी बार किसी ग्रैंड स्लैम में 2021 विम्बल्डन में साथ खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment