भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में दूसरी सीड रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़दीर मैथ्यू एब्डन की जोड़ी ने तीसरे दौर में हुए कड़े मैच में 14वीं सीड नीदरलैंड्स के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मातिच की जोड़ी को मात दी। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मेलबर्न टेनिस पार्क के शो कोर्ट एरीना पर हुए मुकाबले को 7-6, 7-6 से जीता।
43 साल के बोपन्ना और 36 साल के एब्डन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपना मुकाबला जीता। पहले सेट में एक समय विरोधी जोड़ी 4-1 से आगे थी, लेकिन इसके बाद बोपन्ना और एब्डन ने लगातार तीन गेम जीत वापसी का प्रयास किया। फिर सेट को टाईब्रेक में ले जाकर इसे 10-8 से जीता। दूसरे सेट में भी कूलहॉफ-मातिच की जोड़ी की बढ़त एक समय 4-2 थी, लेकिन बोपन्ना-एब्डन इस सेट को भी टाईब्रेक में ले जाकर जीतने में कामयाब रहे।
रोहन फिलहाल एटीपी की डबल्स रैंकिंग में नंबर 3 पर हैं। अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ उन्हें नई जारी रैंकिंग में नंबर 2 का पायदान मिलना तय है। अगर रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन क्वार्टरफाइनल का मुकाबला जीत जाएंगे, तो बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बन जाएंगे। पुरुष डबल्स के क्वार्टर-फाइनल में बोपन्ना-एब्डन का सामना छठी सीड अर्जेंटीना के आंद्रे मोल्तेनी और मेक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी से होगा।
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोड़ी पिछले साल विम्बल्डन में डबल्स सेमीफाइनल तक पहुंची थी और इसके बाद दोनों यूएस ओपन के फाइनल में उपविजेता रहे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में फाइनल तक पहुंच कर खिताब जीतने में कामयाब रहेगी। बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हैं जबकि उनके जोड़ीदार एब्डन साल 2022 में यहां पुरुष डबल्स के उपविजेता रह चुके हैं।