नोवाक जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर में फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को मात दी। मेलबर्न के टेनिस पार्क के रॉड लेवर ऐरीना में हुए मैच में जोकोविच ने मन्नारिनो को सीधे सेटों में 6-0, 6-0, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने सर्वाधिक 58 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने के रॉजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके गत विजेता जोकोविच 14वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। वह 17 बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे हैं जबकि 14 बार विम्बल्डन और 13 बार यूएस ओपन में भी वह अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे। जोकोविच इस बार अपने रिकॉर्ड 25 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में हैं। उनके पास फिलहाल 24 एकल ग्रैंड स्लैम हैं और ऐसा करने वाले वह पुरुषों में पहले जबकि ओवरऑल महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के बाद दूसरे टेनिस खिलाड़ी हैं।
अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में जोकोविच का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। फ्रिट्ज ने सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया जो पिछले साल यहां उपविजेता रहे थे। फ्रिट्ज ने यह मुकाबला 7-5, 5-7, 6-3, 6-3 से जीता। जोकोविच और फ्रिट्ज के खिलाफ आज तक कुल 8 मैच हुए हैं जिनमें हर बार जोकोविच की जीत हुई है, लेकिन 26 साल के फ्रिट्ज का खेल काफी दमदार है और वह जोकोविच को क्वार्टर-फाइनल में मुश्किल में डाल सकते हैं।
रविवार को पुुरुष सिंगल्स में चौथे दौर के दो और मुकाबले खेले गए। चौथी वरीयता प्राप्त इटली के यैनिक सिनर ने 15वीं सीड रूस के कैरन खाचानोव के खिलाफ 6-4, 7-5, 6-3 से जीत हासिल की। उनका सामना क्वार्टर-फाइनल में रूस के एंड्री रुब्लेव से होगा। पांचवी वरीयता प्राप्त रुब्लेव ने 10वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर को बेहद कड़े मैच में 6-4, 6-7, 6-7, 6-3, 6-0 से मात दी।