Create

Australian Open : नोवाक जोकोविच जीत के साथ तीसरे दौर में, दूसरी सीड कैस्पर रूड उलटफेर का शिकार

जोकोविच 15वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं।
जोकोविच 15वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन पुरुष सिंगल्स में नोवाक जोकोविच ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई। पूर्व विश्व नंबर 1 और 9 बार के विजेता जोकोविच ने दूसरे दौर में फ्रांस के एंजो कुआकोड को 6-1, 6-7, 6-2, 6-0 से हराया। जोकोविच इस महीने की शुरुआत में खेले गए एडिलेड ओपन के बाद से ही पैर की दिक्कत से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि दूसरे दौर के मुकाबले में वह बाएं पैर पर पट्टी बांधे खेलते दिखे। लेकिन जोकोविच ने इस चोट को अपनी जीत के बीच नहीं आने दिया।

Novak moves on 💪The 9x champion beats Couacaud 6-1 6-7(5) 6-2 6-0 and will play Grigor Dimitrov in the third round.@DjokerNole#AusOpen#AO2023 https://t.co/VMOcZklPlC

21 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीतकर राफेल नडाल के 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम की बराबरी करने का लक्ष्य बनाए हुए हैं। नडाल पहले ही दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में जोकोविच के पास खिताब जीतने का और भी सुनहरा मौका है। हालांकि इस कोशिश में उनके पैर की चोट उन्हें परेशान कर सकती है। चौथी सीड जोकोविच का मुकाबला तीसरे दौर में बुल्गारिया के 27वीं सीड ग्रेगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने सर्बिया के लेस्ली जेरे को हराया।

रुड, फ्रिट्ज हुए उलटफेर का शिकार

Another huge upset win for an American 🇺🇸Jenson Brooksby knocks out World No. 3 Ruud to reach the #AusOpen third round 🔥 https://t.co/zKVhsv13nw

चौथे दिन कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले। दूसरी सीड नॉर्वे के कैस्पर रूड को अमेरिका के जेसन ब्रूक्सबी ने 6-3, 7-5, 6-7, 6-2 से हराकर बाहर किया। रूड खिताब के दावेदारों में गिने जा रहे थे। वहीं 8वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

🚨 The upsets continue 🚨 @MichaelMmoh defeats Zverev 6-7(1) 6-4 6-3 6-2 to move on to the third round down under!@AustralianOpen | #AusOpen https://t.co/5ZVJK6FU5z

फ्रिट्ज को ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्सी पॉपिरिन ने 6-7, 7-6, 6-4, 6-7, 6-2 से मात दी। फिर 12वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव भी निचली रैंकिंग वाले अमेरिकी खिलाड़ी माइकल मोह से हार गए।

Through in 3⃣️@holgerrune2003 breezes past Cressy 7-5 6-4 6-4.@AustralianOpen | #AusOpen https://t.co/Rb0lqdy8C2

14वीं सीड स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्ता, 25वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविडोविच फोकिना, 23वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वॉर्ट्जमैन भी उलटफेर में हारकर बाहर हो गए। 5वीं वरीयता प्राप्त रूस के एंड्री रुब्लेव ने एमिल रुसोवरी को 6-2, 6-4, 7-6, 6-3 से मात दी। 9वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के होल्गर रुने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में पहुंचे।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment