साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ जारी हो गया है। 10 बार के चैंपियन, गत विजेता और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को काफी रोचक ड्रॉ मिला है जबकि विश्व नंबर 2 कार्लोस अल्कराज के लिए फाइनल की राह कठिन होने वाली है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ का आयोजन 14 जनवरी से 28 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होगा।
जोकोविच की राह आसान
पिछले साल यहां विजेता रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना पहले दौर में क्वालीफ़ायर खिलाड़ी से होगा। उनके लिए दूसरा दौर आसान माना जा रहा है, लेकिन तीसरे दौर में पूर्व विश्व नंबर 1 ब्रिटेन के एंडी मरे से जोकोविच की भिड़ंत हो सकती है।
हालांकि पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए मरे का तीसरे दौर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है, लेकिन फैंस इन दो खिलाड़ियों को एक बार फिर इस बड़े स्टेज पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहेंगे। चौथे दौर में जोकोविच का मुकाबला अमेरिका के ब्लेक शेल्टन से हो सकता है जबकि क्वार्टरफाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास या अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज जोकोविच के खिलाफ उतर सकते हैं और यह मुकाबला जोकोविच के लिए मुश्किल होना तय है।
दूसरी सीड कार्लोस अल्कराज ड्रॉ के दूसरे हाफ में हैं और यह हाफ थोड़ा मुश्किल है। पहले दौर में अल्कराज का मुकाबला फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से होगा जो किसी समय दुनिया के नंबर 7 खिलाड़ी थे। दूसरे दौर में विश्व नंबर 46 लोरेंजो सोनेगो या फिर विश्व नंबर 40 डेनिएल ईवांस अल्कराज के खिलाफ उतर सकते हैं। अल्कराज के ड्रॉ में डेनिल मेदवेदेव, एलेग्जेंडर ज्वेरेव, कैमरुन नॉरी, कैस्पर रूड जैसे तमाम टॉप खिलाड़ी हैं, जो उनका खेल खराब कर सकते हैं।
टॉप सीड ईगा को बेहद मुश्किल ड्रॉ
महिलाओं में पोलैंड की ईगा स्वियातेक को पहली सीड मिली है। स्वियातेक अपने करियर में दो फ्रेंच ओपन और एक यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हैं लेकिन उन्हें बेहद कठिन ड्रॉ मिला है। ईगा का पहली ही मैच साल 2020 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। दूसरे दौर में उनका सामना पूर्व विश्व नंबर 1 और 2016 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन एंजेलिक कर्बर से हो सकता है। पिछले बार की विजेता और विश्व नंबर 2 बेलारूस की आर्यना सबालेंका को ईगा के मुकाबले आसान ड्रॉ मिला है।