ऑस्‍ट्रेलियन ओपन: सितसिपास ने क्‍वार्टर फाइनल में नडाल को किया बाहर, नंबर-1 बार्टी भी हुईं बाहर

स्‍टीफानोस सितसिपास ने राफेल नडाल को मात दी
स्‍टीफानोस सितसिपास ने राफेल नडाल को मात दी

दुनिया के नंबर-2 स्‍पेन के राफेल नडाल बुधवार को स्‍टीफानोस सितसिपास के हाथों क्‍वार्टर फाइनल में हारकर साल के पहले ग्रैंड स्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। सितसिपास ने पांच सेटों के कड़े मुकाबले में 2009 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से मात दी। पांचवीं वरीय सितसिपास ने पहले दो सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और चार घंटे पांच मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की।

याद दिला दें कि सितसिपास का नडाल के खिलाफ यह सातवां मुकाबला था। सितसिपास ने इससे पहले 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को केवल एक ही बार मात देने में सफलता हासिल की थी। वहीं नडाल अपने करियर में अब तक केवल तीसरी बार ही पहले दो सेट जीतने के बाद कोई मैच हारे हैं। इससे पहले, उन्हें 2015 के अमेरिका ओपन में इटली के फाबियो फोगनिनी ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करके मात दी थी। अब शुक्रवार को सितसिपास का सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-4 रूस के दानिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा।

मेदवेदेव ने हमवतन आंद्रे रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथी वरीय मेदवेदेव ने सातवीं वरीय रूबलेव को 7-5, 6-3, 6-2 से मात दी। मेदवेदेव पहली बार अपने करियर के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन: एश्‍ले बार्टी का सफर समाप्‍त

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्‍स में भी उलटफेर का दौर जारी रहा। दुनिया की नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में सफर क्‍वार्टर फाइनल में थम गया। पूर्व चैंपियन बार्टी को क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर-27 चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने करारी मात दी। मुचोवा ने पहले सेट में बुरी तरह पिछड़ने के बावजूद जोरदार वापसी की और एक घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में बार्टी को 1-6, 6-3, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की।

वहीं अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ब्रॉडी ने हमवतन जेसिका पेगुला को एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1 से हराया। अब ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में मुचोवा और ब्रॉडी आमने-सामने होंगी। इसके अलावा एक अन्‍य सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्‍स का मुकाबला नाओमी ओसाका से होगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।