Australian Open : पुरुष डबल्स के पहले दौर में हारे भारत के रोहन बोपन्ना, भारतीय चुनौती समाप्त

रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल्स के तीसरे दौर से कभी आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल्स के तीसरे दौर से कभी आगे नहीं बढ़ पाए हैं

भारत के टॉप पुरुष डबल्स खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स वर्ग से बाहर हो गए हैं। बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडन की 10वीं सीड जोड़ी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और ऑस्ट्रिया की गैर वरीय जोड़ी के हाथों मात मिली। ऑस्ट्रिया के लुकास मिडलर-एलेग्जेंडर अर्लर ने बोपन्ना-मैथ्यू को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी। खास बात ये है कि मैथ्यू एबडन पिछले साल यहां अन्य पार्टनर के साथ खेलते हुए उपविजेता रहे थे।

हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना की चुनौती बाकी है। वह शनिवार को भारत की सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के लुक सेविल-जेमी फोरली की जोड़ी का मुकाबला करेंगे। लेकिन पुरुष डबल्स में बोपन्ना के हारने के बाद भारत का सफर समाप्त हो गया है। उनसे पहले युकी भांबरी-साकेत मयानी की जोड़ी पहले दौर में हार गई जबकि रामकुमार रामनाथन भी पहल ही दौर में मात खाकर बाहर हो गए।

रोहन बोपन्ना अपने करियर में पुरुष डबल्स के ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक बार साल 2010 में पहुंचे जब यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में उनके जोड़ीदार पाकिस्तान के एसाम-उल हक कुरैशी थे। लेकिन यहां दोनों को मात मिली। साल 2017 में बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन जीता और यह उनके करियर का इकलौता ग्रैंड स्लैम खिताब है। 2018 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता रहे थे।

आखिरी बार साल 2012 में किसी भारतीय को पुरुष डबल्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब मिला था। तब लिएंडर पेस ने रादेक स्तेपानेक के साथ इस टाइटल को जीता था। वह इस खिताब को जीतने वाले इकलौते भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। ओपन एरा में साल 1999 में लिएंडर पेस और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी पहली बार यहां पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनी थी। लिएंडर पेस अन्य जोड़ीदार के साथ खेलते हुए 2006 में फिर उपविजेता रहे। साल 2009 में महेश भूपति अन्य जोड़ीदार के साथ उपविजेता बने जबकि साल 2011 में साथ खेलते हुए महेश भूपति और लिएंडर पेस एक बार फिर उपविजेता बने।