सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंच गई है। गैर वरीय भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में उलटफेर किया और तीसरी सीड अमेरिका की डेजरी क्रॉजिक और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की जोड़ी को कड़े मैच में 7-6, 6-7, 10-6 से मात दी। सानिया मिर्जा के करियर का ये आखिरी ग्रैंड स्लैम है और ऐसे में उनके पास मेजर खिताब के साथ इसे विराम देने का शानदार मौका है।
मार्गरेट कोर्ट एरीना पर हुए मुकाबले का पहला सेट दोनों जोड़ियों के लिए बराबरी का रहा। दोनों ने अपनी सर्विस होल्ड की और मुकाबला टाईब्रेक तक गया जहां भारतीय जोड़ी ने इसे जीता। दूसरे सेट में शुरुआती गेम में ही भारतीय जोड़ी ने क्रॉजिक-स्कूप्स्की की सर्विस तोड़ी लेकिन इसके बाद दो बार उनकी सर्विस भी टूटी। ये सेट भी टाईब्रेक में गया जहां एक समय सानिया-बोपन्ना के पास दो मैच प्वाइंट थे, लेकिन विरोधी टीम ने वापसी की और सेट जीत बराबरी पर आ गए। लेकिन तीसरे सेट के रूप में होने वाले सुपर टाईब्रेक में सानिया-बोपन्ना के अटैक का कोई जवाब विरोधी जोड़ी के पास नहीं था।
सानिया मिर्जा साल 2009 में महेश भूपति के साथ खेलते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में खिताब जीतने में कामयाब रही थीं। सानिया साल 2008, 2014 और 2017 में यहां उपविजेता भी रह चुकी हैं। साल 2012, 2015 और 2016 में सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हारी थीं। वहीं रोहन बोपन्ना अपने करियर में साल 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे।
अब फाइनल में भारतीय जोड़ी के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जोड़ी खेलेगी। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमांस-ओलिविया गडेची का सामना ब्राजील की लुइसा स्टेफानी और राफेल मातोस की जोड़ी से होगा। खास बात ये है कि फाइनल में दोनों जोड़ियां गैर वरीय होंगी, यह तय है।