Australian Open : मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी

दूसरे दौर के मैच के दौरान चर्चा करते सानिया-बोपन्ना। (सौ. - ITD)
दूसरे दौर के मैच के दौरान चर्चा करते सानिया-बोपन्ना। (सौ. - ITD)

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई है। गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने स्पर्धा के दूसरे दौर में उरुग्वे के एरियल बेहेर और जापान की मकोतो निनिमोया की जोड़ी को मात दी। सानिया-बोपन्ना ने ये मुकाबला 6-4, 7-6 से अपने नाम किया।

साल 2021 में विम्बल्डन मिक्स्ड डबल्स के रूप में किसी ग्रैंड स्लैम में आखिरी बार साथ खेलने वाले सानिया-बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स में इस बार हुए दोनों मुकाबलों में अच्छा तालमेल दिखाया है। कोर्ट नंबर 7 में हुए मैच के पहले सेट में शुरुआत में ही विरोधी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की, लेकिन एरियल-मकोतो ने सानिया-बोपन्ना की सर्विस भी ब्रेक की। 3-3 से सेट बराबर होने के बाद एक बार फिर विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और इसके बाद सेट जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं झेली।

दूसरे सेट में काफी रोचक मैच हुआ और दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन टाईब्रेक में 11-9 से जीत दर्ज कर सानिया-बोपन्ना ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स से पहले ही बाहर हो चुके हैं जबकि सानिया मिर्जा महिला डबल्स के दूसरे दौर में हार गईं। ऐसे में ये न सिर्फ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में भारत की आखिरी जोड़ी के रूप में खेल रहे हैं बल्कि सानिया मिर्जा के करियर का ये आखिरी ग्रैंड स्लैम भी है।

क्वार्टर-फाइनल में लात्विया की येलेना ओस्तापेंको और स्पेन के डेविड हर्नान्डिज की जोड़ी सानिया-बोपन्ना का सामना करेगी। सानिया मिर्जा ने साल 2009 में महेश भूपति के साथ मिलकर यहां मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था। यही नहीं सानिया मिक्स्ड डबल्स में तीन बार - साल 2008, 2014 और 2017 में यहां उपविजेता भी रह चुकी हैं। वहीं रोहन बोपन्ना ने साल 2018 में यहां मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन हारकर उपविजेता रहे थे।

Quick Links