Create

Australian Open : मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, आखिरी मैच के बाद भावुक हुईं सानिया

अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबले के बाद अपना अनुभव साझा करतीं सानिया मिर्जा। (सौ. -  gettyimages)
अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबले के बाद अपना अनुभव साझा करतीं सानिया मिर्जा। (सौ. - gettyimages)

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हारकर खिताब से चूक गई। सानिया-बोपन्ना को खिताबी मुकाबले में ब्राजील के लुईसा स्टेफानी-राफेल मातोस की जोड़ी ने 7-6, 6-2 से हराया।

In an all-unseeded showdown, Luisa Stefani and Rafael Matos’s 7-6(2) 6-2 triumph over the Sania Mirza and Rohan Bopanna capped a remarkable month Down Under.#AusOpen#AO2023

सानिया मिर्जा के करियर का ये आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबला था। हार के बाद वह काफी भावुक हो गईं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन को दिल के काफी करीब बताया क्योंकि साल 2005 में यही से उन्होंने सिंगल्स में खेलते हुए अपने ग्रैंड स्लैम करियर की शुरुआत की थी।

“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”We love you, Sania ❤️@MirzaSania#AusOpen#AO2023 https://t.co/E0dNogh1d0

मैच के बाद, उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने चार साल के बेटे के सामने किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल पाऊंगी। इसलिए मेरे लिए यह काफी खास पल है। मैंने 18 साल पहले काफी डरते हुए यहां अपना पहला मैच खेला था और मुझे बार-बार यहां आने का मौका मिला है। रॉड लेवर एरीना मेरे लिए काफी खास रहा है। फाइनल खेलना अपने आप में खास है और भले ही हमें खिताब ना मिला हो लेकिन ग्रैंड स्लैम करियर खत्म करने के लिए इससे खास जगह और इससे खास इंसान (रोहन बोपन्ना) नहीं हो सकते।

Congratulations to @MirzaSania @rohanbopanna on winning the Australian Open Mixed Doubles Runners up Trophy!Sania, your last match in the Australian Open is memorable and thank you for raising the Indian flag for such a long time 🇮🇳 https://t.co/llU7Ck5X50

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने आखिरी बार 2021 विम्बल्डन में साथ मुकाबला खेला था। दोनों ने ही इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और सेमीफाइनल में तो तीसरी सीड जोड़ी को मात दी थी। सानिया मिर्जा ने साल 2009 में महेश भूपति के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्सड डबल्स का खिताब जीता था। निराशा की बात यह है कि भारत में टेनिस को नया आयाम देने वाली सानिया अपने करियर में चार बार - साल 2008, 2014, 2017 और अब 2023 में यहां मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हारीं।

A trailblazer for women in sport 🇮🇳🎾Thank you, Sania ❤️@MirzaSania#AusOpen#AO2023 https://t.co/hVArmoOhmV

वहीं रोहन बोपन्ना का ये दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल था। साल 2018 में भी वो यहां उपविजेता ही रहे थे। मैच के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ ही अपने मिक्स्ड डबल्स करियर की शुरुआत की थी और उस समय सानिया महज 14 साल की थीं। सानिया ने अपने करियर में 3 मिक्स्ड डबल्स और 3 महिला डबल्स खिताब जीते। वह ओवरऑल चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खिताब जीतकर अपना डबल्स करियर स्लैम जीतने में कामयाब रही हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment