Create

Australian Open : विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक आसान जीत के साथ तीसरे दौर में, जेसिका पेगुला और सक्कारी भी अगले दौर में

महज 21 साल की ईगा विश्व नंबर 1 हैं और अभी तक 3 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं।
महज 21 साल की ईगा विश्व नंबर 1 हैं और अभी तक 3 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं

विश्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक का अच्छा प्रदर्शन जारी है। ईगा ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में टॉप सीड ईगा ने कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को 6-2, 6-3 से आसानी से मात दी। पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीतने वाली ईगा इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्रबल दावेदार हैं।

Watching Iga do her thing 👏@iga_swiatek moves past Osorio, 6-2, 6-3!#AusOpen https://t.co/Dh8bacXzP5

तीसरे दौर में ईगा का सामना स्पेन की क्वालिफायर क्रिस्टीना बुस्का से होगा। बुस्का ने पूर्व यूएस ओपन विजेता कनाडा की बियांका एंड्रूस्कू को 2-6, 7-6, 6-4 से हराकर बाहर किया। बियांका लगातार तीसरी बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम में दूसरे दौर में हारी हैं।

Savoring the moment 💜Qualifier Cristina Bucsa of Spain defeats Andreescu, 2-6, 7-6(7), 6-4 to make the third round in Melbourne!#AusOpenhttps://t.co/C6Votm5pWK

लेकिन ब्रिटेन की एम्मा रदुकानू एक बार फिर दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। सातवीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ ने 2021 की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा को दूसरे दौर में आसानी से 6-3, 7-6 से मात दी। एम्मा पिछले साल भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं थीं। वहीं पिछले साल फ्रेंच ओपन की उपविजेता रह चुकीं 18 साल की कोको इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। कोको ने साल 2020 में इकलौती बार महज 15 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेते हुए चौथे दौर तक का सफर तय किया था।

A seriously impressive performance 👏No.7 seed @CocoGauff beats Emma Raducanu to reach the third round!@wwos@espn@eurosport@wowowtennis#AusOpen#AO2023 https://t.co/6CXLQOYq90

अमेरिका की तीसरी सीड जेसिका पेगुला ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है। जेसिका ने बेलारूस की एलेग्जेंड्रा सास्नोविच के खिलाफ दूसरे दौर में 6-2, 7-6 से जीत हासिल की। वहीं छठी सीड ग्रीस की मारिया सक्कारी ने रूस की डायना श्नाइडर के खिलाफ 3-6, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। साल 2019 में यहां उपविजेता रही चेक रिपब्लिक की पेत्रा किव्तोवा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। 15वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा को यूक्रेन की एन्हिलिना कलिनिना ने सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात दी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment