इटालियन ओपन : डबल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे भारत के रोहन बोपन्ना

बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी पिछले ही हफ्ते मेड्रिड ओपन की उपविजेता बनी है।
बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी पिछले ही हफ्ते मेड्रिड ओपन की उपविजेता बनी है

भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इटालियन ओपन एटीपी मास्टर्स के डबल्स प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन के साथ खेलते हुए बोपन्ना ने पहले दौर की बाधा आसानी से पार की। सातवीं सीड बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी ने पहले दौर में इटली के फेडेरिको अर्नाबोल्डी-जियानमार्को फेरारी को 6-3, 7-6 से मात दी।

दूसरे दौर में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर और ऐलेक्स डि मिनोर की जोड़ी से होगा। बोपन्ना और एब्डन के लिए यह सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी इस साल इंडियन वेल्स मास्टर्स और कतर ओपन के खिताब जीत चुकी है। पिछले ही हफ्ते यह जोड़ी मेड्रिड ओपन के डबल्स की उपविजेता बनी जहां क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने विश्व नंबर 1 नील स्कूप्स्की-वेसली कूलहॉफ की जोड़ी को हराया था।

उससे पहले बार्सिलोना में दोनों सेमीफाइनल तक पहुंचे। ऐसे में अभी तक क्ले कोर्ट में दोनों का प्रदर्शन ठीक रहा है और इस महीने के अंत में शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले इटालियन ओपन के जरिए यह जोड़ी अपनी तैयारी मजबूत करना चाहेगी।

रोहन बोपन्ना अपने दो दशक से लंबे प्रोफेशनल करियर में कभी भी इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाए हैं। साल 2013 में रोहन बोपन्ना भारत के महेश भूपति के साथ खेलते हुए इटालियन ओपन के डबल्स उपविजेता बने थे और यह उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पिछले साल बोपन्ना यहां दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे जबकि साल 2021 में वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़े थे। भारत की बात करें तो 1998 में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने इस प्रतियोगिता का डबल्स खिताब जीता था और यह पहली बार था जब इस एटीपी टूर्नामेंट की ट्रॉफी किसी भारतीय ने जीती थी। 2004 में भूपति बेलारूस के मैक्स मिर्नी के साथ यहां फिर विजेता बने।

Quick Links