मेड्रिड मास्टर्स : पुरुष डबल्स फाइनल में हारी भारत के रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोड़ी

बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी का यह इस सीजन का चौथा डबल्स फाइनल था।
बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी का यह इस सीजन का चौथा डबल्स फाइनल था

भारत के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन सीजन का अपना दूसरा एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने से चूक गए। सातवीं सीड बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी को मेड्रिड ओपन के फाइनल में रूस के एंड्री रुब्लेव और कैरन खाचानोव की नई जोड़ी ने तीन सेट तक चले मैच में मात दी। गैर वरीय रूसी जोड़ी ने मुकाबला 6-3, 3-6, 10-3 से अपने नाम किया। एंड्री रुब्लेव और खाचानोव, दोनों ही सिंगल्स की एटीपी रैंकिंग में टॉप 15 में शामिल हैं, लेकिन इस बार डबल्स में भी साथ हाथ आजमा रहे थे।

बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी ने स्पेन में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले तक जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में टॉप सीड नील स्कूप्स्की और वेसली कूलहॉफ को मात दी थी, जिसके बाद फाइनल में इन्हें ही जीत का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन रुब्लेव और खाचानोव का तालमेल बेहतरीन रहा। पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और एब्डन ने वापसी कर दूसरा सेट जीता। लेकिन तीसरे टाईब्रेक सेट में रूसी जोड़ी का रिटर्न दमदार रहा और वह खिताब जीतने में कामयाब रहे।

बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी का यह इस सीजन का चौथा पुरुष डबल्स फाइनल था। इस साल फरवरी में यह जोड़ी रॉटरडैम ओपन की उपविजेता बनी, इसके बाद इन्होंने कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। मार्च में अमेरिका में हुई इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल में जीत दर्ज कर बोपन्ना और एब्डन ने साथ मिल सीजन का अपना पहला मास्टर्स टाइटल जीता। यही नहीं, 43 साल की उम्र में बोपन्ना कोई भी एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने। अब मेड्रिड ओपन में दोनों खिताब के नजदीक आकर चूक गए।

रोहन बोपन्ना का यह तीसरा मेड्रिड मास्टर्स डबल्स फाइनल था। साल 2015 में वह रोमानिया के फ्लोरिन मार्जिया के साथ यहां विजेता बने थे। इसके बाद साल 2016 में मार्जिया के साथ ही उपविजेता बने और अब 7 सालों के बाद एक बार फिर यहां उपविजेता बने हैं। बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी इस हफ्ते शुरु हो रहे इटालियन ओपन में खेलती दिखेगी। फ्रेंच ओपन से पहले यह सीजन का आखिरी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट है।

Quick Links