भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन मेड्रिड ओपन एटीपी 1000 टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। सातवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा और ब्रिटेन के डैन ईवांस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से मात दी।
बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी का सामना दूसरे दौर में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव की जोड़ी से होगा। बोपन्ना साल 2015 में रोमानिया के फ्लोरिन मार्जेया के साथ मिलकर मेड्रिड मास्टर्स का डबल्स खिताब जीतने में कामयाब रहे थे जबकि 2016 में वह उपविजेता रहे थे। एब्डन और बोपन्ना की जोड़ी इस बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।
इस सीजन जीते दो खिताब
43 साल के बोपन्ना इस सीजन की शुरुआत में महाराष्ट्र ओपन के डबल्स उपविजेता बने। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एडिलेड इंटरनेशनल में पहली बार एब्डन के साथ भाग लेते दिखे जहां यह जोड़ी पहले ही दौर में बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह जोड़ी पहले ही दौर में हार गई। लेकिन इसके बाद इनके आपसी तालमेल में जबरदस्त बदलाव आया। फरवरी में रोटरडैम ओपन के फाइनल में बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई।
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को साल की पहली सफलता कतर ओपन में मिली जहां इन्होंने पुरुष डबल्स के फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर खिताब जीता। मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में टॉप सीड नील स्कूप्स्की और वेस्ली कूलहॉफ को हराकर दोनों ने पहली बार इस एटीपी मास्टर्स खिताब को जीता। बोपन्ना इसी के साथ किसी एटीपी मास्टर्स टाइटल को हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए।
लेकिन इंडियन वेल्स की जीत के बाद से ही बोपन्ना और एब्डन कोई और खिताब नहीं जीत पाए हैं। मियामी ओपन में यह जोड़ी पहले ही दौर में हार गई जबकि मोंटे कार्लो मास्टर्स में दूसरे दौर तक ही पहुंच पाई। पिछले हफ्ते बार्सिलोना ओपन में बोपन्ना-एब्डन ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अब मेड्रिड मास्टर्स के जरिए यह जोड़ी जीत की लय पकड़ना चाहेगी।