पेरिस मास्टर्स का डबल्स खिताब जीतने से चूके भारत के रोहन बोपन्ना, सिंगल्स में जोकोविच विजेता

बोपन्ना और एब्डन ने इस साल इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था।
बोपन्ना और एब्डन ने इस साल इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था।

भारत के टॉप डबल्स टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस साल का अपना दूसरा मास्टर्स खिताब जीतने से चूक गए हैं। रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन पेरिस मास्टर्स के पुरुष डबल्स फाइनल में हार गए।

बोपन्ना-एब्डन की तीसरी सीड जोड़ी को फाइनल में मेक्सिको के सेंटिएगो गोंजालेज और फ्रांस के एडुआर्ड रॉजर-वेसेलिन ने 6-2, 5-7, 10-7 से मात दी।

पहला सेट बड़े अंतर से हारने के बाद बोपन्ना और एब्डन ने वापसी कर दूसरे सेट में जीत दर्ज की। लेकिन तीसरे सेट में उन्हें नजदीकी अंतर से हार मिली। बोपन्ना और एब्डन, दोनों ने ही इसी साल से साथ खेलना शुरु किया था। मार्च में बोपन्ना ने एब्डन के साथ मिलकर इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था। तब बोपन्ना 43 साल की उम्र में कोई भी एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे। पेरिस मास्टर्स एटीपी फाइनल्स से पहले इस साल का आखिरी मास्टर्स खिताब है।

जोकोविच का रिकॉर्ड टाइटल

पुरुष सिंगल्स में पेरिस मास्टर्स का खिताब दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीता। जोकोविच ने फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-3 से हराया और 7वीं बार पेरिस मास्टर्स का टाइटल अपने नाम किया। इसी के साथ जोकोविच 40 एटीपी मास्टर्स सिंगल्स खिताब जीतने वाले इतिहास के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं।

अब इटली के तुरिन में होने वाले एटीपी फाइनल्स पर जोकोविच की नजर होगी। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविच विम्बल्डन के फाइनल में कार्लोस अल्कराज से हारे थे। लेकिन पेरिस की जीत के बाद यह तय माना जा रहा है कि जोकोविच साल के अंत में भी एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 बने रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो वो रिकॉर्ड 8वीं बार साल का अंत नंबर 1 के रूप में करेंगे।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now