एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 बने नोवाक जोकोविच, नडाल को 4 स्थान का नुकसान, मेदवेदेव टॉप 10 से बाहर

अपने 10वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के साथ नोवाक जोकोविच।
अपने 10वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के साथ नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स खिताब जीतते ही यह गौरव फिर हासिल कर लिया। उन्होंने स्पेन के कार्लोस अल्कराज को पहले स्थान से नीचे खिसकाया। 35 साल के जोकोविच के कुल 7,070 अंक हैं।

जोकोविच सर्वाधिक 374 हफ्तों तक नंबर 1 स्थान पर रहने वाले इतिहास के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। अब अगर वह अगले 3 हफ्ते इस मुकाम पर बने रहते हैं तो वह स्टेफी ग्राफ के 377 हफ्तों के रिकॉर्ड को तोड़ महिला-पुरुष, दोनों ही में सर्वाधिक हफ्तों तक टॉप पर रहने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड बनता ही दिख रहा है क्योंकि आने वाले तीन हफ्तों में ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं है जिसमें न खेलकर जोकोविच को अंकों का खासा नुकसान हो।

वहीं 19 साल के कार्लोस अल्कराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारने वाले ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास एक स्थान उछलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं तो वहीं, नॉर्वे के कैस्पर रूड एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर हैं। रूस के एंड्री रुब्लेव को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवे स्थान पर हैं। स्पेन के राफेल नडाल को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 डेनिल मेदवेदेव को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह टॉप 10 से बाहर 12वें नंबर पर हैं।

भारत की बात करें तो पुुरुष सिंगल्स में प्रज्ञनेश गुन्नेश्वरन भारत के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और रैंकिंग में 342वें स्थान पर हैं। मुकुंद शशिकुमार 399वें, रामकुमार रामनाथन 413वें नंबर पर हैं। टॉप 500 में यही तीन भारतीय शामिल हैं।

महिलाओं की WTA रैंकिंग में पोलैंड की ईगा स्वियातेक 10,485 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली बेलारूस की आर्यना सबालेंका 6100 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स की उपविजेता कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना ने टॉप 10 में एंट्री ली है और 2815 अंक लेकर 10वें स्थान पर हैं।

भारत के लिए अंकिता रैना टॉप खिलाड़ी हैं और 242वें स्थान पर आ गई हैं। 24 साल की कारमन थांंडी 12 स्थान की छलांग लगाकर 258वें नंबर पर हैं। रुतुजा भोंसले 407वें और सहजा यमलापल्ली 458वें नंबर पर हैं।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now