नोवाक जोकोविच पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं और रविवार को विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स के फाइनल में उपविजेता रहे। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके इस सर्बियाई खिलाड़ी के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड हैं लेकिन विम्बल्डन फाइनल में कार्लोस अल्कराज के खिलाफ खेलते हुए जोकोविच ने कुछ ऐसा किया जिससे दुनियाभर में टेनिस फैंस ने एक बार फिर उनके रवैये पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।
दरअसल मैच के दौरान प्वाइंट गंवाने पर जोकोविच ने एक मौके पर अपना रैकेट गुस्से में तोड़ दिया और अब उनकी इस हरकर की किरकिरी हो रही है। दरअसल टॉप सीड कार्लोस अल्कराज के खिलाफ फाइनल मैच का पहला सेट जोकोविच आसानी से 6-1 से जीत गए थे। यहां से उनकी जीत सभी को साफ लग रही थी लेकिन दूसरे सेट में अल्कराज ने जोकोविच के खिलाफ जबर्दस्त खेल दिखाते हुए टाईब्रेक में इसे जीता। तीसरे सेट में अल्कराज और जोकोविच के बीच जोरदार रैलियां हुईं लेकिन इस सेट को अल्कराज ने 6-1 से जीत लिया।
चौथे सेट में जोकोविच ने जीत दर्ज कर मैच बराबर कर लिया और मुकाबला अब पांचवे सेट पर निर्भर था। पांचवे सेट के तीसरे गेम में जब अल्कराज ने जोकोविच की सर्व ब्रेक की तो कोर्ट साइड बदलने जाते हुए जोकोविच ने गुस्से में अपना रैकेट नेट से लगे पोल पर जोर से मारा जिससे वह टूट गया। जोकोविच की यह हरकत ही कई टेनिस प्रेमियों को नागवार गुजरी है।
जोकोविच की इस हरकत के बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। कुछ फैंस ने यह तक लिखा कि जोकोविच का गुस्सा ही यह कारण है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी नहीं माना जाता। इसके अलावा जोकोविच के मैच के दौरान लिए गए लंबे ब्रेक पर भी फैंस ने सवाल उठाए और लिखा कि जोकोविच में खेल भावना की कमी है।
हालांकि जोकोविच के फैंस उनका बचाव करने के लिए जवाब देने लगे। एक यूजर के मुताबिक जोकोविच में 36 साल की उम्र में भी जीतने का जुनून है और यही कारण है कि उन्होंने इस तरह गुस्सा दिखाया। यह पहला मौका नहीं है जब जोकोविच इस तरह गुस्सा दिखाते हुए सामने आए हों। विम्बल्डन के इन पूरे दो हफ्तों में कई बार कोर्ट पर मौजूद दर्शकों ने इस पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी को नापसंद करते हुए मुकाबलों के दौरान आवाजें निकालीं और बू किया।