पूर्व विंबलडन चैंपियन कोंचिटा मार्टिनेज कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। कोंचिटा मार्टिनेज ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये जानकारी दी कि वह कतर में आने के बाद कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं और तब से दोहा के अस्पताल में पृथकवास में हैं। कोंचिटा मार्टिनेज पूर्व विश्व नंबर-1 गारबाइन मुगुरुजा की कोच हैं, जो सोमवार से कतर ओपन में खेलेंगी।
48 साल की कोंचिटा मार्टिनेज ने कहा कि उन्हें कोविड-19 के हल्के संक्रमण महसूस हुए हैं। कोंचिटा मार्टिनेज ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट टूर्नामेंट्स के दौरान मैं जल्द वापसी करूंगी। फिलहाल मैं वीडियो कॉल के जरिये काम कर रही हूं और गारबाइन से निरंतर ऑनलाइन कनेक्टेड हूं।' बता दें कि कोंचिटा मार्टिनेज ने 1994 में विंबलडन का खिताब जीता था और 1990 के समय में स्पेन को पांच फेड कप जिताने में मदद की थी। पिछले साल कोंचिटा मार्टिनेज को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए चुना गया था।
अपने प्रदर्शन से खुश हैं मुगुरुजा
कोंचिटा मार्टिनेज से टेनिस के गुर सीख रहीं स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा का हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा था और चौथे राउंड में वह नाओमी ओसाका से शिकस्त खाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं। ओसाका ने 4-6 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मुगुरुजा को 6-4 और 7-5 से मात दी थी। ओसाका ने 4-6, 6-4, 7-5 से मुगुरुजा को मात देकर बाहर किया था।
हालांकि, गारबाइन मुगुरुजा ने कहा था कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं। मुगुरुजा यारा वैली क्लासिक के फाइनल में पहुंची थीं और ओसाका से शिकस्त झेलने से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक भी सेट नहीं गंवाया था। मुगुरुजा ने कहा था, 'जब आप युवा होते हो तो इस तरह हारने के बाद निराश हो जाते हो। मगर मुझे यहां कुछ सीखने को मिला और शीर्ष खिलाड़ियों में यही फर्क बनाता है। मुझे लगता है कि मैं एकदम सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में मैंने करीब 10 मैच लगातार खेले। यह अच्छा था। मेरे लिए मानसिक और शारीरिक रूप से यह अच्छे परीक्षण थे। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।'