दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियातेक सिनसिनाटी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 22 वर्षीय ईगा ने क्वार्टरफाइनल में इस साल की विम्बल्डन चैंपियन मारकेता वोंद्रुसोवा को 7-6, 6-1 से मात दी। एक समय पहले सेट में ईगा 3-5 से पीछे थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर मैच का रुख पलट दिया। ईगा पहली बार इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
सेमीफाइनल में ईगा का सामना अमेरिकी कोको गॉफ से होगा। सातवीं सीड कोको ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इटली की जैसमिन पाओलिनी का सफर रोका। पाओलिनी बतौर क्वालीफ़ायर मुख्य ड्रॉ तक पहुंची थीं और क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहीं। कोको ने यह मुकाबला 6-3, 6-2 से जीता और पहली बार अपने देश में होने वाली इस प्रतियोगिता के अंतिम-4 में पहुंची। 19 साल की कोको 35 साल में सिनसिनाटी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली टीनएज अमेरिकी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आखिरी बार साल 1988 में हेली सियोफी बतौर टीनएजर इस प्रतियोगिता के आखिरी 4 तक पहुंची थीं।
दिन के तीसरे क्वार्टरफाइनल में दूसरी सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने विजय प्राप्त की। सबालेंका ने पांचवी वरीयता प्राप्त ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर को 7-5, 6-3 से हराया। सबालेंका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है और वह सिनसिनाटी ओपन की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुचोवा से होगा। मुचोवा को अपने क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ी पर वॉकओवर मिल गया। मुचोवा और सबालेंका इस साल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में भी भिड़ीं थीं जहां नाटकीय अंदाज में वापसी कर मुचोवा ने जीत दर्ज की थी।
सबालेंका, मुचोवा, स्वियातेक और कोको, चारों ही कभी भी सिनसिनाटी ओपन का टाइटल नहीं जीत पाईं हैं और ऐसे में इस बार महिला सिंगल्स में नया विजेता मिलना तय है। साल 2004, 2013 और 2017 के बाद यह चौथी बार है जब टॉप सीड दोनों महिला खिलाड़ी सेमीफाइनल तक पहुंची हों।