फ्रेंच ओपन : गत विजेता ईगा स्वियातेक फाइनल में, सबालेंका को हरा मुचोवा भी खिताबी मैच में

21 साल की ईगा स्वियातेक अभी तक खेले गए तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीती हैं।
21 साल की ईगा स्वियातेक अभी तक खेले गए तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीती हैं।

दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक तीसरी बार फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। 21 साल की ईगा ने सेमीफाइनल में 14वीं सीड ब्राजील की बीटरीज माइया हद्दाद को 6-2, 7-6 से हराया। ईगा ने साल 2020 और पिछले साल 2022 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है और यह उनका तीसरा फाइनल होगा।

ईगा ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। बीटरीज के खिलाफ पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक के दौरान लग रहा था कि वह टूर्नामेंट में पहली बार कोई सेट हारेंगी, लेकिन 9-7 से अंतर से ईगा टाईब्रेक जीतने में कामयाब रहीं।

बीटरीज फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली ब्राजीली महिला खिलाड़ी हैं। ईगा अब शनिवार को होने वाले फाइनल में चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुचोवा का सामना करेंगी जिन्होंने बेहद कड़े मैच में विश्व नंबर 2 आर्यना सबालेंका को हराया।

गैर वरीयता प्राप्त मुचोवा ने इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सबालेंका को 7-6, 6-7, 7-5 से मात दी। यह मैच 3 घंटे से भी अधिक समय तक चला और बेहद कड़ा रहा। खास बात यह है कि तीसरे सेट में एक समय सबालेंका के पास 5-2 की बढ़त थी और वह मैच जीतने से महज एक अंक दूर थीं। मुचोवा ने यहां से अद्भुत वापसी करने में कामयाबी हासिल की। मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं।

ईगा बनी रहेंगी विश्व नंबर 1

ईगा की जीत और सबालेंका की हार का मतलब है कि अगले हफ्ते जारी होने वाली WTA रैंकिंग में ईगा विश्व नंबर 1 बनी रहेंगी। अगर सबालेंका यह खिताब जीत जातीं तो वह विश्व नंबर 2 से नंबर 1 बन जातीं। लेकिन कैरोलीना मुचोवा ने उनके इस सपने को तोड़ दिया।

ईगा को मुचोवा के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है कि क्योंकि ईगा ने इससे पहले खेले गए तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत हासिल की है। पिछले साल वह फ्रेंच ओपन के बाद यूएस ओपन जीतने में भी कामयाब रही थीं। हालांकि ईगा और मुचोवा के बीच आज तक सिर्फ 1 मैच हुआ है जहां जीत मुचोवा की हुई थी। लेकिन 2019 में उस समय ईगा महज 17 साल की थीं और विश्व नंबर 95 थीं।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now