इटालियन ओपन : रूने को हराकर डेनिल मेदवेदेव ने जीता करियर का पहला क्ले कोर्ट खिताब

मेदवेदेव के यह करियर का छठा मास्टर्स खिताब है।
मेदवेदेव के यह करियर का छठा मास्टर्स खिताब है

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने इटालियन ओपन का एटीपी 1000 सिंगल्स खिताब जीत लिया है। तीसरी सीड मेदवेदेव ने फाइनल में रोमांचक भिड़ंत में सातवीं सीड डेनमार्क के होल्गर रूने को 7-5, 7-5 से मात दी। मेदवेदेव के करियर का यह पहला क्ले कोर्ट खिताब है।

रोम में खेला गया फाइनल मैच बारिश के कारण करीब पौने दो घंटे की देरी से शुरु हुआ। फाइनल से पहले रूने को मेदवेदेव के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि पिछले ही महीने मोंटे-कार्लो मास्टर्स के क्वार्टर-फाइनल में रुने ने मेदवेदेव को हराया था और इटालियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में भी रुने ने गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात दी थी। लेकिन मेदवेदेव ने क्ले कोर्ट पर आज तक मिली नाकामयाबी को दरकिनार कर ट्रॉफी हासिल कर ली। जीत के बाद मेदवेदेव को भी यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा,

मैं हमेशा खुद पर यकीन करना चाहता हूं और सबसे बड़े खिताब जीतने का सपना रखता हूं। लेकिन मुझे कभी नहीं लगा था कि एटीपी 1000 लेवल का कोई भी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट मैं जीत पाऊंगा। मुझे क्ले कोर्ट पर खेलना कभी पसंद नहीं रहा है। मुझे इस कोर्ट पर खेलने में बिल्कुल रुचि नहीं थी। लेकिन पिछले कुछ क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में ठीक-ठाक खेल दिखाने के बाद मैंने अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाया।

इस जीत के बाद अगले हफ्ते शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन मेन ड्रॉ के लिए डेनिल ने मजबूत दावेदारी भी पेश की है। मेदवेदेव का यह इस सीजन का पांचवा खिताब है। इससे पहले वह 2023 में रॉटरडैम ओपन, दोहा ओपन, दुबई ओपन, मियामी मास्टर्स भी जीत चुके हैं।

यही नहीं, मेदवेदेव इस जीत के साथ एटीपी रैंकिंग में नंबर 2 पर आ गए हैं। नोवाक जोकोविच को क्वार्टर-फाइनल में मिली हार के कारण 820 अंकों का नुकसान हुआ है और वह नंबर 1 से नंबर 3 पर खिसक गए हैं। स्पेन के कार्लोस अल्कराज एक बार फिर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गए हैं।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now