मोंटे-कार्लो मास्टर्स : डेनिल मेदवेदेव जीत  के साथ तीसरे दौर में, ज्वेरेव से होगा सामना

मेदवेदेव अपने करियर में पहली बार ज्वेरेव के खिलाफ क्ले कोर्ट पर कोई मुकाबला खेलेंगे।
मेदवेदेव अपने करियर में पहली बार ज्वेरेव के खिलाफ क्ले कोर्ट पर कोई मुकाबला खेलेंगे

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने मोंटे-कार्लो मास्टर्स में विजयी शुरुआत की है। पहले दौर में बाई पाने वाले तीसरी सीड मेदवेदेव ने दूसरे दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ आसानी से 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। इस सीजन का अपना पहला क्ले कोर्ट मैच खेल रहे मेदवेदेव ने यह मुकाबला महज 89 मिनट में अपने नाम कर लिया।

Smooth sailing on the Côte d'Azur ⛵️@DaniilMedwed returns to the clay courts with an impressive 6-3 6-2 win over Sonego!#RolexMonteCarloMasters https://t.co/wzyPLxWl1b

वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रतियोगिता का हिस्सा बने विश्व नंबर 45 सोनेगो विश्व नंबर 5 मेदवेदेव के खिलाफ बिल्कुल असरदार नहीं दिखे। मेदवेदेव की पिछले 26 टेनिस मुकाबलों में यह 25वीं जीत है। इस महीने की शुरुआत में मियामी ओपन मास्टर्स का टाइटल जीतने वाले मेदवेदेव ने इस सीजन रॉटरडैम, दुबई और दोहा में भी खिताब जीते हैं और अब मोंटे-कार्लो में ट्रॉफी पाने की कोशिश में हैं।

Finding his feet on the clay 👣Last year's semi-finalist @AlexZverev takes out Bautista Agut in straight sets!#RolexMonteCarloMasters https://t.co/JHFSBmKcwC

तीसरे दौर में मेदवेदेव का मुकाबला पूर्व विश्व नंबर 6 जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव से होगा ऐसे में मेदवेदेव के लिए यह खिताब जीतना आसान नहीं होगा। 13वीं सीड ज्वेरेव ने स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी।

For the first time on the clay 🧱We're excited for this 3rd round match up between @DaniilMedwed & @AlexZverev!#RolexMonteCarloMasters https://t.co/Oh5fJHqKZO

दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर में कुल 13 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 7 बार जीत मेदवेदेव के नाम रही तो 6 बार ज्वेरेव विजयी रहे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार मोंटे-कार्लो में भी दोनों के बीच धमाकेदार भिड़ंत होगी। आखिरी बार दोनों पिछले ही महीने इंडियन वेल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में भिड़े थे जहा तीन सेट तक चला कड़ा मैच मेदवेदेव के नाम रहा था।

A birthday win 🎊@MattBerrettini beats Cerundolo from a set down 5-7 7-6(1) 6-4.@ROLEXMCMASTERS | #RolexMonteCarloMasters https://t.co/ig59cZK5TW

दिन के अन्य मुकाबलों में पूर्व विजेता स्टेन वावरिंका हारकर बाहर हो गए। 8वीं सीड अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के 38 वर्षीय वावरिंका को 7-6, 6-2 से हराया। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा और टाईब्रेक 12-10 से फ्रिट्ज ने जीता। वावरिंका ने साल 2014 में मोंटे-कार्लो में अपने ही देश के रॉजर फेडरर को हराते हुए खिताब जीता था।

Mamma Mia!Lorenzo Musetti scores a double bagel over compatriot Nardi at the #RolexMonteCarloMasters https://t.co/30kvktO5wF

वहीं डेनमार्क के युवा खिलाड़ी और छठी सीड होल्गर रूने ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को हराते हुए अगले दौर में स्थान पक्का किया। 23 साल के रूने ने पूर्व यूएस ओपन विजेता थिएम को 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में मात दी।

Rune prevails in Monte-Carlo 😎@holgerrune2003 gets past Thiem 6-2 6-4 and advances to R3!@ROLEXMCMASTERS | #RolexMonteCarloMasters https://t.co/wBZfqTKS3V

रूने का मुकाबला अगले दौर में इटली के मतेओ बेरेतिनी से होगा। बेरेतिनी ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुनडोलो के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment