पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने मोंटे-कार्लो मास्टर्स में विजयी शुरुआत की है। पहले दौर में बाई पाने वाले तीसरी सीड मेदवेदेव ने दूसरे दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ आसानी से 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। इस सीजन का अपना पहला क्ले कोर्ट मैच खेल रहे मेदवेदेव ने यह मुकाबला महज 89 मिनट में अपने नाम कर लिया।
वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रतियोगिता का हिस्सा बने विश्व नंबर 45 सोनेगो विश्व नंबर 5 मेदवेदेव के खिलाफ बिल्कुल असरदार नहीं दिखे। मेदवेदेव की पिछले 26 टेनिस मुकाबलों में यह 25वीं जीत है। इस महीने की शुरुआत में मियामी ओपन मास्टर्स का टाइटल जीतने वाले मेदवेदेव ने इस सीजन रॉटरडैम, दुबई और दोहा में भी खिताब जीते हैं और अब मोंटे-कार्लो में ट्रॉफी पाने की कोशिश में हैं।
तीसरे दौर में मेदवेदेव का मुकाबला पूर्व विश्व नंबर 6 जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव से होगा ऐसे में मेदवेदेव के लिए यह खिताब जीतना आसान नहीं होगा। 13वीं सीड ज्वेरेव ने स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी।
दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर में कुल 13 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 7 बार जीत मेदवेदेव के नाम रही तो 6 बार ज्वेरेव विजयी रहे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार मोंटे-कार्लो में भी दोनों के बीच धमाकेदार भिड़ंत होगी। आखिरी बार दोनों पिछले ही महीने इंडियन वेल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में भिड़े थे जहा तीन सेट तक चला कड़ा मैच मेदवेदेव के नाम रहा था।
दिन के अन्य मुकाबलों में पूर्व विजेता स्टेन वावरिंका हारकर बाहर हो गए। 8वीं सीड अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के 38 वर्षीय वावरिंका को 7-6, 6-2 से हराया। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा और टाईब्रेक 12-10 से फ्रिट्ज ने जीता। वावरिंका ने साल 2014 में मोंटे-कार्लो में अपने ही देश के रॉजर फेडरर को हराते हुए खिताब जीता था।
वहीं डेनमार्क के युवा खिलाड़ी और छठी सीड होल्गर रूने ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को हराते हुए अगले दौर में स्थान पक्का किया। 23 साल के रूने ने पूर्व यूएस ओपन विजेता थिएम को 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में मात दी।
रूने का मुकाबला अगले दौर में इटली के मतेओ बेरेतिनी से होगा। बेरेतिनी ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुनडोलो के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की।