6 हफ्तों के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहे विश्व नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव जेनेवा ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। रूस के मेदवेदेव को पहले दौर में बाई मिली थी और दूसरे दौर में उन्हें फ्रांस के रिचर्ड गास्केट ने सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से मात दी। अप्रैल में मियामी ओपन के खत्म होने के बाद मेदवेदेव ने हर्निया का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद से ही वो कोर्ट से गायब थे। ऐसे में अब अगले हफ्ते से शुरु हो रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की मेदवेदेव की तैयारियों को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है।
मेदवेदेव ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इंटरव्यू में कहा था कि वो हमेशा धीमी शुरुआत करते हैं और ये बात उनके मैच में भी साफ झलक रही थी। मेदवेदेव ने गास्केट के खिलाफ 7 डबल फॉल्ट किए। हार के बाद मेदवेदेव ने माना कि वो क्ले कोर्ट पर ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाते और गास्केट के खिलाफ अपने जोन में भी नहीं थे। मेदवेदेव ने माना कि उन्हें फ्रेंच ओपन के लिए और प्रैक्टिस की जरूरत है।
वहीं 35 साल के गास्केट पूर्व विश्व नंबर 7 रहे हैं और क्ले कोर्ट पर पकड़ रखते हैं। क्वार्टरफाइनल में गास्केट का सामना पोलैंड के कामिल मास्जार्क से होगा। गास्केट ने 17 साल बाद एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 या नंबर 2 पर काबिज किसी खिलाड़ी पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार 17 साल पहले उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स में रॉजर फेडरर को मात दी थी।
गास्केट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है। थनासी ने पहले दौर में इटली के फेबियो फोग्निनी पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।