दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से बाहर हो सकते हैं। मेदवेदेव ने हाल ही में हर्निया का ऑपरेशन करवाया है जिस कारण आने वाले 1 से 2 महीने के समय के लिए वो कोर्ट से दूर रहेंगे। ऐसे में मेदेवदेव के फैंस समेत सभी अटकलें लगा रहे हैं कि अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन में वो खेलते हुए नहीं दिखेंगे। फ्रेंच ओपन का आयोजन 22 मई से 5 जून के बीच होगा।
पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर मेदवेदेव ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां राफेल नडाल से उन्हें हार मिली थी। ऐसे में फैंस मान रहे थे कि मेदवेदेव फ्रेंच ओपन के आखिरी दौर तक जाने वाले खिलाड़ियों में जरूर शामिल होंगे। लेकिन मेदवेदेव ने खुद एक तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए ये ऐलान किया कि वो अगले 1 से 2 महीने तक कोर्ट से दूर रहेंगे।
डेनिल मेदवेदेव पिछले महीने खेली गई इंडियन वेल्स मास्टर्स प्रतियोगिता के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे जबकि पिछले हफ्ते मियामी ओपन के क्वार्टर-फाइनल में ह्यूबर्ट हर्कग्ज से हारे थे। मियामी ओपन में अपने आखिरी मुकाबले में मेदवेदेव कई मौकों पर खड़े होने में भी असहज दिख रहे थे और फैंस का मानना है कि हर्निया ही उसकी मुख्य वजह था। मेदवेदेव पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे और ये इस क्ले कोर्ट के ग्रैंड स्लैम में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
फिलहाल मेदवेदेव और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच एटीपी नंबर 1 रैंकिंग के लिए लगातार लड़ाई चल रही है। दूसरे नंबर पर काबिज मेदवेदेव के पास मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर दोबारा जोकोविच की जगह नंबर 1 बनने का मौका था, लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए। अब अगर मेदवेदेव फ्रेंच ओपन नहीं खेलते हैं तो जोकोविच के पास मौका है अपने और मेदवेदेव के बीच रैंकिंग प्वाइंट के अंतर को बढ़ाने का। जोकोविच फ्रेंच ओपन के गत विजेता हैं और कोविड वैक्सीन को लेकर फ्रांस की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक इस साल वो टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। ऐसे में मेदवेदेव के अनुपस्थित रहने से जोकोविच को और भी फायदा हो सकता है।