ऑस्ट्रेलियन ओपन : मेदवेदेव और सितसिपास दूसरे दौर में, पूर्व चैंपियन वावरिंका हारकर बाहर

मेदवेदेव साल 2021 और 2022 में यहां उपविजेता रह चुके हैं।
मेदवेदेव साल 2021 और 2022 में यहां उपविजेता रह चुके हैं

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पिछली दो बार के उपविजेता रहे मेदवेदेव ने पहले दौर में बेहद आसानी से अमेरिका के मार्कस गिरोन को 6-0, 6-1, 6-2 से मात दी। विश्व नंबर 8 मेदवेदेव साल 2021 में यहां नोवाक जोकोविच से फाइनल में हारे थे तो 2022 में राफेल नडाल से मात खाकर खिताब से चूके थे। ऐसे में इस बार वह खिताब हासिल करने के इरादे से खेल रहे हैं।

महज 1 घंटे 36 मिनट चले मुकाबले में मेदवेदेव ने 28 विनर्स लगाए और अपनी तैयारी से सभी को रूबरू करवाया। टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता प्राप्त मेदवेदेव का मुकाबला दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक जॉन मिलमैन से होगा जिन्होंने पहले राउंड में स्विट्जरलैंड के मार्क-एंड्रेया हुस्लर को 6-7, 7-5, 6-7, 6-2, 6-3 से मात दी।

मेदवेदवे के अलावा तीसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने भी विजयी शुरुआत की। सितसिपास ने पहले दौर में फ्रांस के केंटिन हेलिस को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। सितसिपास साल 2019, 2021, 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनलिस्ट रह चुके हैं। अगर सितसिपास इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं तो विश्व रैंकिंग में स्पेन के कार्लोस अल्कराज की जगह नंबर 1 बन जाएंगे। ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी अहम बन गया है।

छठी सीड कनाडा की फीलिक्स ऑगर-अलियासिमे ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 22 साल के फीलिक्स ने अपने हमवतन और अनुभवी खिलाड़ी वासेक पोसपिसिल पर 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। 10वीं सीड पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्कज, 11वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरुन नॉरी, 20वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे।

लेकिन 21वीं सीड क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच, और 17वीं सीड इटली के लोरेंजो मुसेटी उलटफेर का शिकार होते हुए पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। पूर्व विश्व नंबर 3 स्टैन वावरिंका भी पहले दौर में हार गए। वाविरंका साल 2014 में यहां पुरुष सिंगल्स चैंपियन रह चुके हैं। वावरिंका को स्लोवाकिया के ऐलेक्स मोल्कन ने बेहद कड़े मुकाबले में 6-7, 6-3, 1-6, 7-6,6-4 से मात दी।