मियामी ओपन : टॉप वरीय महिला खिलाड़ियों की हार का सिलसिला जारी, मारिया सक्कारी बाहर

16 साल की गैर वरीय लिडा ने 24वीं वरीयता प्राप्त ऐलीस मर्तेंस को हराकर बाहर कर दिया।
16 साल की गैर वरीय लिडा ने 24वीं वरीयता प्राप्त ऐलीस मर्तेंस को हराकर बाहर कर दिया।

मियामी ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में महिला सिंगल्स टॉप वरीय खिलाड़ियों का हारना जारी है। एक दिन पहले ही दूसरे दौर के शुरुआती मुकाबलों में 11 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हारकर बाहर हुई थीं। अब चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सक्कारी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। 10वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्तपेंको, 20वीं वरीयता प्राप्त एलीस मर्तेंस, 24वीं वरीयता प्राप्त सोराना सर्सतिया भी दूसरे दौर में जीत नहीं पाईं। हालांकि ईगा स्वियातेक, पॉला बडोसा समेत कुछ शीर्ष वरीय खिलाड़ी अपने मैच बचाने में कामयाब रहीं।

इंडियन वेल्स उपविजेता सक्कारी बाहर

इंडियन वेल्स में उपविजेता रहीं सक्कारी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं।
इंडियन वेल्स में उपविजेता रहीं सक्कारी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं।

पहले दौर में बाई प्राप्त करने वाली चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सक्कारी को दूसरे दौर में ब्राजील की 62वीं रैंकिंग वाली गैर वरीय ब्राजील की बीटराइज माइया ने मात दी। बीटराइज ने तीन सेट तक चले मुकाबले में सक्कारी को 4-6, 6-1, 6-2 से हराया। अपने दमदार शॉट्स के लिये मशहूर सक्कारी ने पहला सेट जीता तो फैंस को लगा कि दूसरे सेट में भी आसानी से जीत दर्ज कर लेंगी। लेकिन माइया ने अगले दोनों सेट बेहद आसानी से जीत लिए।

Early Day 4 results in Miami:Haddad Maia d. [4] Sakkari 46 61 62Rogers d. [10] Ostapenko 63 76Fruhvirtova d. [20] Mertens 75 26 61Zhang Shuai d. [24] Cirstea 61 61Brengle d. [29] Samsonova 64 60Seeds Gauff, Pegula, Kvitova, Kudermetova, Rybakina win through to 3R. https://t.co/HynnLDBeiI

10वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्तापेंको को अमेरिका की शेल्बी रॉजर्स ने 6-3, 7-6 से हराया। वहीं 20वीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की एलीस मर्तेंस को 16 साल की चेक रिपब्लिक की लिंडा फ्रुहविर्तोवा ने 7-5, 2-6, 6-1 से हराया। 24वीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की सोराना सर्स्तिया को चीन की गैर वरीय झांग शुआई ने सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी।

Pegula prevails 💪@JLPegula secures the win over fellow 🇺🇸 Stephens!#MiamiOpen https://t.co/Ff0agLOPVx

साल 2018 में मियामी ओपन का खिताब जीतने वाली अमेरिका की स्लोन स्टीफन्स भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं।

स्वियातेक, बडोसा ने खेल संभाला

Welcome to the club ☝️ @iga_swiatek is the 𝗳𝗶𝗿𝘀𝘁 Polish player in tennis history to become singles World No.1 🇵🇱 #1GA https://t.co/W8IEJh9C1n

दूसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की ईगा स्वियातेक ने स्विट्जरलैंड की विक्टोरिया गोलबिक को 6-2, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। स्वियातेक ने हाल ही में इंडियन वेल्स का खिताब जीता और अब वो विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं स्पेन की पांचवी वरीयता प्राप्त पॉला बडोसा भी अगले दौर में पहुंच गईं। पॉला ने चेक रिपब्लिक की मारी बुजकोवा को 7-5, 7-5 से हराया। एक दिन पहले ही टॉप सीड आर्यना सबालेंका और तीसरी वरीय एनेत कोंतावित दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। ऐसे में स्वियातेक, बडोसा टॉप 6 खिलाड़ियों में बची हैं।

One for the history books 📚🇵🇱 @iga_swiatek plows through her Round 2 match against Golubic and ups her match win streak to 12!#MiamiOpen https://t.co/prccD0fvn5

14वीं वरीयता प्राप्त कोको गफ, 16वीं वरीय अमेरिका की जेसिका पेगुला, 17वीं वरीय एलिना रिबेकिना ने भी अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। फिलहाल वरीयता पाने वाली 32 खिलाड़ियों में से तीसरे दौर में सिर्फ 11 ही पहुंच पाई हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment