इंडियन वेल्स मास्टर्स में बड़े उलटफेर का दौर जारी है। एटीपी नंबर 1 डेनिल मेदवेदेव के बाहर होने के बाद पांचवी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए, वहीं महिला सिंगल्स में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की तो गत विजेता ब्रिटेन के कैमरून नॉरी भी अगले दौर में पहुंच गए।
चौथे खिताब की तलाश में नडाल
विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने तीसरे दौर में 27वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के डैन ईवांस को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात देते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नडाल अगले दौर में अमेरिका के राइली ओपेल्का का सामना करेंगे जिन्होंने 13वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। नडाल की ये एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में 400वीं जीत है।
5वीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को अमेरिका के जेसन ब्रूक्सबी ने 1-6, 6-3, 6-2 से मात दी। सितसिपास ने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन अगले दोनों सेट ब्रूक्सबी ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ खेले और जीत हासिल की। 21 साल के ब्रूक्सबी ने पहली बार अपने करियर में किसी टॉप 10 रैंकिंग वाले खिलाड़ी को मात दी है। ब्रूक्सबी का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में गत चैंपियन और 12वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी के साथ होगा जिन्होंने 18वीं वरीयता प्राप्त जोर्जिया के निकोलोज बसिलाशविली को एक सेट पिछड़ने के बाद 3-6, 6-3, 6-1 से हराया।
पुरुष सिंगल्स से पहले ही बार हो चुके जर्मनी के तीसरी वरीयता प्राप्त एलेग्जेंडर ज्वेरेव ने पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। ज्वेरेव के अलावा ऐंड्री रुब्लेव भी अपने जोड़ीदार के साथ पुरुष डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
चैंपियन अजारेंका हारीं
महिला सिंगल्स में छठी वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सक्कारी 27वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं दो बार की इंडियन वेल्स चैंपियन और 13वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका बड़े उलटफेर का शिकार हुई। अजारेंका को 17वीं वरीयता प्राप्त ऐलेना रिबाकिना ने 6-3, 6-4 से मात दी। चौथी वरीयता प्राप्त एनेत कोनावेत भी 30वीं वरीयता प्राप्त मार्केता वोंद्रुसोवा से तीन सेट तक चले मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रही कनाडा की लेयला फर्नान्डिज ने अमेरिका की शेल्बी रॉजर्स को 6-1, 3-6, 6-3 हराते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पिछले दौर में यूएस ओपन चैंपियन रदुकानू को हराने वाली रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को तीसरे दौर में चोट के कारण बाहर होना पड़ा। चेक गणराज्य की मारी बुजकोवा के खिलाफ एक सेट से आगे चल रही कुदेरमेतोवा ने बीच में ही मैच छोड़ दिया।