रिकॉर्ड 12 बार बार्सिलोना ओपन जीतने वाले राफेल नडाल चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे

नडाल ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हारने के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है।
नडाल ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हारने के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है।

'क्ले कोर्ट के बादशाह' के रूप में मशहूर राफेल नडाल की चोट का असर लगातार देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में पूर्व विश्व नंबर 1 नडाल ने 17 अप्रैल से शुरू हो रहे बार्सिलोना ओपन से नाम वापस ले लिया है। नडाल ने रिकॉर्ड 12 बार इस एटीपी 500 टूर्नामेंट को जीता है, लेकिन बाएं पैर में लगी चोट के कारण इस बार वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे।

Barcelona es un torneo especial para mi, porque es mi club de adopción y porque jugar en casa es siempre una sensación única. Aún no me encuentro preparado y sigo, por tanto, mi proceso de preparación para la vuelta a la competición. https://t.co/ZbgTv20Fo3

नडाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि वह अब भी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। नडाल के मुताबिक बार्सिलोना ओपन उनके दिल के काफी करीब है लेकिन मौजूदा स्थिति में उनके लिए कोर्ट पर उतरना मुमकिन नहीं होगा। नडाल इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के मैच के दौरान चोटिल हुए थे। इस मुकाबले में अमेरिका के मैकेन्जी मैक्डॉनल्ड ने उन्हें सीधे सेटों में हराया था। नडाल मुकाबले के दौरान काफी तकलीफ में दिखे थे और बाद में खबर आई थी कि उनके बाएं पैर में चोट आई है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मैच के दौरान पैर में चोट के कारण नडाल काफी तकलीफ में दिखे थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मैच के दौरान पैर में चोट के कारण नडाल काफी तकलीफ में दिखे थे।

नडाल चोट के कारण ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। इसका असर उनकी एटीपी रैंकिंग में देखने को मिला जहां साल 2005 के बाद वह पहली बार विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुए। फैंस का मानना है कि फिलहाल विश्व रैंकिंग में नंबर 15 पर काबिज नडाल 28 मई से शुरु होने वाले फ्रेंच ओपन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। नडाल ने पिछले साल क्ले कोर्ट पर होने वाला यह ग्रैंड स्लैम जीत इस खिताब को रिकॉर्ड 13वीं बार अपने नाम किया था।

साल 2021 में राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन में अपनी 12वीं ट्रॉफी जीती थी।
साल 2021 में राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन में अपनी 12वीं ट्रॉफी जीती थी।

बार्सिलोना ओपन का आयोजन साल 1953 से शुरु हुआ था। स्पेन में मेड्रिड ओपन एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट के बाद होने वाला यह सबसे बड़ा टेनिस खिताब है। नडाल खुद बार्सिलोना के ही रहने वाले हैं और उन्होंने करियर में 12 बार इस खिताब को जीता है। साल 2005 से 2009 तक लगातार 5 बार और फिर 2011, 2012, 2013, 2016, 2017, 2018, 2021 में नडाल यहां चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं, नडाल की उपलब्धियों के कारण ही इस टूर्नामेंट के मुख्य सेंटर कोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इसी वजह से नडाल को यहां खेलता देखने की उम्मीद कर रहे फैंस को काफी निराशा होने वाली है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment