'क्ले कोर्ट के बादशाह' के रूप में मशहूर राफेल नडाल की चोट का असर लगातार देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में पूर्व विश्व नंबर 1 नडाल ने 17 अप्रैल से शुरू हो रहे बार्सिलोना ओपन से नाम वापस ले लिया है। नडाल ने रिकॉर्ड 12 बार इस एटीपी 500 टूर्नामेंट को जीता है, लेकिन बाएं पैर में लगी चोट के कारण इस बार वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे।
नडाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि वह अब भी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। नडाल के मुताबिक बार्सिलोना ओपन उनके दिल के काफी करीब है लेकिन मौजूदा स्थिति में उनके लिए कोर्ट पर उतरना मुमकिन नहीं होगा। नडाल इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के मैच के दौरान चोटिल हुए थे। इस मुकाबले में अमेरिका के मैकेन्जी मैक्डॉनल्ड ने उन्हें सीधे सेटों में हराया था। नडाल मुकाबले के दौरान काफी तकलीफ में दिखे थे और बाद में खबर आई थी कि उनके बाएं पैर में चोट आई है।
नडाल चोट के कारण ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। इसका असर उनकी एटीपी रैंकिंग में देखने को मिला जहां साल 2005 के बाद वह पहली बार विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुए। फैंस का मानना है कि फिलहाल विश्व रैंकिंग में नंबर 15 पर काबिज नडाल 28 मई से शुरु होने वाले फ्रेंच ओपन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। नडाल ने पिछले साल क्ले कोर्ट पर होने वाला यह ग्रैंड स्लैम जीत इस खिताब को रिकॉर्ड 13वीं बार अपने नाम किया था।
बार्सिलोना ओपन का आयोजन साल 1953 से शुरु हुआ था। स्पेन में मेड्रिड ओपन एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट के बाद होने वाला यह सबसे बड़ा टेनिस खिताब है। नडाल खुद बार्सिलोना के ही रहने वाले हैं और उन्होंने करियर में 12 बार इस खिताब को जीता है। साल 2005 से 2009 तक लगातार 5 बार और फिर 2011, 2012, 2013, 2016, 2017, 2018, 2021 में नडाल यहां चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं, नडाल की उपलब्धियों के कारण ही इस टूर्नामेंट के मुख्य सेंटर कोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इसी वजह से नडाल को यहां खेलता देखने की उम्मीद कर रहे फैंस को काफी निराशा होने वाली है।