नाओमी ओसाका का लक्ष्‍य नई पीढ़ी को प्रेरणा देना, लेकिन कहा- सेरेना विलियम्‍स अभी हैं 'रानी'

नाओमी ओसाका
नाओमी ओसाका

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने कहा कि वह अगली पीढ़ी के लिए आदर्श बनने पर सहज महसूस कर रही हैं। नाओमी ओसाका ने टेनिस के नए युग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। नाओमी ओसाका ने चार ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीते हैं। 23 साल की उम्र में चार प्रमुख खिताब जीतने वाली जापानी स्‍टार नाओमी ओसाका ने जोर देकर कहा कि 39 साल की सेरेना विलियम्‍स अब भी महिला टेनिस का चेहरा हैं।

ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-4, 6-3 से मात देकर शनिवार को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। पिछले आठ में से यह उनका चौथा ग्रैंड स्‍लैम खिताब हैं। इसके अलावा उन्‍होंने लगातार 21 मैच जीते हैं। नाओमी ओसाका पहले चार प्रमुख फाइनल जीतकर मोनिका सेलेस और रोजर फेडरर के क्‍लब से जुड़ गई हैं। नाओमी ओसाका विश्‍व रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई हैं।

सेरेना विलियम्‍स को कभी पीछे नहीं छोड़ सकती: नाओमी ओसाका

यह पूछने पर कि सेरेना विलियम्‍स को लाइम लाइट के मामले में पीछे छोड़ पाएंगी तो ओसाका ने जवाब दिया, 'नहीं बिलकुल नहीं।' उन्‍होंने साथ ही कहा कि वह अपने आप से ईमानदार रहना चाहती हैं। ओसाका ने कहा, 'मैंने कोई के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा है और अपने आप के बारे में सुनिश्चित नहीं रहना ठीक है। मैं जहां हूं, वहां शांति में हूं और ईमानदारी की बात महामारी में ग्रैंड स्‍लैम में खेलकर खुश हूं।'

ओसाका ने कहा कि व्‍यक्ति के रूप में प्रगति कर रही हैं, लेकिन युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। नाओमी ओसाका ने कहा, 'पहले मुझे महसूस हुआ कि यह बहुत मजबूत जिम्‍मेदारी है और मैं बहुत डरी हुई थी और नर्वस भी थी। यह बड़ा सम्‍मान है कि मेरे जैसे बच्‍चे भी हैं, जो मेरा मैच देखने आते हैं और मुझे चीयर करते हैं। मगर उसी समय मैं खुद को अपने आप पर ज्‍यादा हावी नहीं होने देती।'

इस साल नाओमी ओसाका टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में खेलती हुई नजर आएंगी। ओसाका का लक्ष्‍य है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्‍य ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीतना नहीं, ओलंपिक मेडल जीतना और वर्ल्‍ड नंबर वन पर लौटना है। ओसाका ने कहा, 'मुझे महसूस होता है कि सबसे बड़ी चीज जो हासिल करना है, उम्‍मीद है कि मैं इतना लंबा खेलूं कि लड़की कहे कि मैं उसकी पसंदीदा खिलाड़ी हूं। मेरे लिए, मेरे ख्‍याल में यह सबसे कूल चीजें मेरे साथ होगी। दुर्भाग्‍यवश मुझे ली ना के साथ खेलने को नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि खेल इस तरह आगे बढ़ रहा है।'

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now