नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब, फाइनल में ब्रॉडी को रौंदा

नाओमी ओसाका
नाओमी ओसाका

जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को महिला सिंगल्‍स के फाइनल में जेनिफर ब्रॉडी को सीधे सेटों में मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया। नाओमी ओसाका ने दूसरी बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। नाओमी ओसाका की यह चौथी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी है। ओसाका ने ग्रैंडस्लैम में आठवीं बार खेलते हुए चौथा खिताब जीता, उन्होंने फाइनल में लगातार छह गेम हासिल कर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।

अपनी मजबूत सर्विस से ओसाका ने छह ऐस जमाकर मेजर फाइनल्स का स्कोर 4-0 किया और मोनिका सेलेस के 30 साल पहले इस तरह से अपना करियर शुरू करने के बाद वह ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ओसाका ने पिछले साल यूएस ओपन खिताब जीता था। नाओमी ओसाका ने 2019 में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन पहली बार जीता था। 23 साल की ओसाका का जन्म जापान में हुआ लेकिन जब वह तीन वर्ष की थी, तब अपने परिवार के साथ अमेरिका बस गईं थीं।

वहीं 25 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ब्रॉडी अपना पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही थीं। जब वह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया आई थी, तो उन्हें फ्लाइट में किसी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण 15 दिन कड़े पृथकवास से गुजरना पड़ा था। स्टेडियम में करीब 7,500 दर्शकों को बैठने की अनुमति दी गई जबकि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पांच दिन तक टूर्नामेंट के शुरू में दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था।

नाओमी ओसाका ने आसानी से जीता ऑस्‍ट्रेलियन ओपन फाइनल

केवल दो सक्रिय महिला खिलाड़ियों के पास ही ओसाका से ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब हैं और वो हैं सेरेना विलियम्स (23) और वीनस विलियम्स (सात)।

शनिवार को फाइनल का शुरूआती सेट 4 ऑल था, जब ब्रॉडी ने शानदार विनर जमाया, जिससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इससे उन्हें एक ब्रेक प्वाइंट मिला, लेकिन नाओमी ओसाका ने क्रॉस कोर्ट फारहैंड विनर से इसे खत्म कर दिया और ब्रॉडी की दो गलतियों से स्कोर 5-4 हो गया।

ओसाका ने फिर सर्विस ब्रेक कर सेट अपने नाम किया जिसमें ब्रॉडी की डबल फॉल्ट ने भी मदद की। दूसरे सेट में नाओमी ओसाका 4-0 से आगे हो गई जो लगातार छह गेम प्वाइंट का ही हिस्सा था और फिर आसानी से उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया।

क्रेजचिकोवा-राम ने दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता

बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स खिताब अपने नाम किया। इस मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी ने 2019 में भी यहां ट्रॉफी हासिल की थी। क्रेजचिकोवा की यह लगातार तीसरी ट्रॉफी है। उन्होंने और राम ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से शिकस्त दी। क्रेजचिकोवा ने पहला ऑस्‍ट्रेलियन ओपन ओपन खिताब राम के साथ दो साल पहले जीता था। उसके बाद उन्होंने क्रोएशिया के निकोला मेकटिच के साथ पिछले साल यह ट्रॉफी हासिल की थी।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now