दुनिया के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को पुरुष सिंगल्स के फाइनल में रूस के डानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। कोविड-19 महामारी के बीच हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविच ने मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से मात देकर रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया। रोड लेवर एरिना में नोवाक जोकोविच ने 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और अब वह रोजर फेडरर व राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब पहुंच गए हैं।
पिछले साल फाइनल में नोवाक जोकोविच के विरोधी डॉमिनिक थीम थे। इस बार जोकोविच का ऐसे विरोधी से सामना हुआ, जिसके सामने उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। थीम ने तो जोकोविच को खिताब जीतने के लिए पांच सेट तक कड़ा संघर्ष कराया था जबकि मेदवेदेव के सामने सर्बियाई खिलाड़ी ने आसानी से जीत दर्ज की।
जोकोविच की एकतरफा जीत
नोवाक जोकोविच ने रूसी खिलाड़ी के लगातार 20 मैच जीतने का मजाक बनाया, जिन्होंने मैच से पहले कहा था कि पूरा दबाव सिर्फ चैंपियन पर है। नोवाक जोकोविच ने मैच में कई बार मेदवेदेव की सर्व ब्रेक की और मुकाबला एकतरफा बनाते हुए जीत दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि नोवाक जोकोविच जितनी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे, उन्होंने हर बार खिताब पर कब्जा किया। रविवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं आया। मेलबर्न पार्क में उनका 9 फाइनल का अजेय रथ बन चुका है। सर्बियाई खिलाड़ी ने जीत के बाद हुंकार भरी और ग्रुप हग के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। नोवाक जोकोविच ने इसके साथ ही राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की। जोकोविच ने 30 से ज्यादा उम्र में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं।
पोलासेक-डोडिग को ऑस्ट्रेलियन ओपन का डबल्स खिताब
फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की 9वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां पिछले साल के चैंपियन राजीव राम और जो सेलिसबरी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स का खिताब जीता। स्लोवाकिया के पोलासेक और क्रोएशिया के डोडिग ने अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटा 28 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया।
अमेरिका के 36 वर्षीय राजीव राम का इस हार से दोहरा खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। उन्होंने शनिवार की रात को बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित डबल्स खिताब जीता था।