ऑस्‍ट्रेलियन ओपन: राफेल नडाल ने 43वें ग्रैंड स्‍लैम क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री, ऐसा रहा पूरे दिन का हाल

राफेल नडाल
राफेल नडाल

दुनिया के नंबर-2 राफेल नडाल ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। नडाल ने 43वीं बार ग्रैंड स्‍लैम क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। स्‍पेनिश खिलाड़ी ने नडाल ने 16वीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। यह 13वां मौका है जब नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में जगह पक्‍की की है। याद हो कि 2009 में नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। अब क्‍वार्टर फाइनल में नडाल का सामना ग्रीस के स्‍टीफानोस सितसिपास से होगा।

नडाल के अलावा रूस के डानिल मेदवेदेव ने भी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का अपना चौथे दौर का मुकाबला जीता। दुनिया के नंबर-4 मेदवेदेव ने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-2, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। अब मेदवेदेव का क्‍वार्टर फाइनल में हमवतन आंद्रे रुबलेव से मुकाबला होगा।

बता दें कि दुनिया के नंबर-8 रुबलेव ने नॉर्वे के कैसपर रूड को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। रुबलेव ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में पहला सेट 6-2 और दूसरा सेट 7-6 से जीता, लेकिन तीसरा सेट शुरू होते ही रूड रिटायर होकर मुकाबले से हट गए और रुबलेव ने अंतिम आठ में जगह बना ली।

सितसिपास के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 9वीं वरीय मैटियो बेरेटिनी ने एबडोमिनल दर्द के कारण ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर से अपना नाम वापस लिया। इस तरह सितसिपास को वॉकओवर मिला और वह क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे।

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन : नंबर-1 एश्‍ले बार्टी का जलवा कायम

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्‍स में दुनिया की नंबर-1 ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। बार्टी ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 71 मिनट तक चले मुकाबले में रोजर्स को 6-3, 6-4 से मात दी। 1978 के बाद से अब तक आस्ट्रेलिया की किसी भी महिला खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है और बार्टी इसी दिशा की ओर अग्रसर है।

दुनिया की नंबर-5 यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना अपना मुकाबला गंवाकर टूर्नाामेंट से बाहर हो गईं हैं। इससे पहले, अमेरिका की जेनिफर ब्राडी चौथे राउंड में क्रोएशिया की डोना वेकिच को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। ब्राडी ने वेकिच को एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ब्रॉडी का अंतिम आठ में मुकाबला हमवतन जेसिका पेगुला से होगा।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now