18 सालों बाद टेनिस रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए राफेल नडाल

नडाल लगातार 912 हफ्तों तक टॉप 10 में शामिल रहे जो रिकॉर्ड है।
नडाल लगातार 912 हफ्तों तक टॉप 10 में शामिल रहे जो रिकॉर्ड है।

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और रिकॉर्ड 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्पेन के राफेल नडाल ATP रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अब 13वें नंबर पर आ गए हैं। अप्रैल 2005 के बाद यह पहला मौका है जब यह खिलाड़ी दुनिया के टॉप 10 में नहीं है।

Rafael Nadal is out of the @ATPTour Top 10 for the first time since April 2005 🤯 https://t.co/EYtE3xs1wn

रविवार के दिन इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के 19 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच को पछाड़ा और दोबारा नंबर 1 बन गए। प्रतियोगिता के परिणामों के कारण कई खिलाड़ियों के अंक कम-ज्यादा हुआ जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा, लेकिन राफेल नडाल को कुल 4 स्थान का नुकसान हुआ और वह 13वें नंबर पर खिसक गए। नडाल रिकॉर्ड 912 हफ्तों तक ATP रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Rafael Nadal was 18 years old when he entered the Top 10 for the first time in 2005. That was 17 years and 11 months ago 🤯 Almost half of his life was spent in the elite group 🔥 Congrats on the incredible run, Rafa! 👏 https://t.co/kU650F56NU

नडाल के टॉप 10 से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजाकिया ट्वीट्स और संदेश साझा हो रहे हैं। फैंस लगातार यह बता रहे हैं कि जब आखिरी बार नडाल टॉप 10 में नहीं थे तब टेनिस जगत और शेष दुनिया में क्या-क्या चल रहा था। एक यूजर ने पोस्ट डालते हुए बताया कि जब नडाल आखिरी बार टॉप 10 में नहीं थे तब सोशल मीडिया साइट ट्विटर भी नहीं थी।

Last time when Don Rafael Nadal Parera wasn't in the ATP top 10:- Roger Federer had 4 slams- Novak Djokovic was the world no. 153- Rafa's coach, Moya, was the world no. 7- Carlos Alcaraz was 2 years oldIt has been an honour to witness such a historic run, Don Rafa. 🐐💪🏻 https://t.co/QtkP4P4Fr7

नडाल ने सितंबर 2001 में जब प्रोफेशनल मुकाबले खेलने शुरु किए तब वह टॉप 1000 में भी नहीं थे। नवंबर 2001 में वह 816वें नंबर पर पहुंचते हुए टॉप 1000 खिलाड़ियों में एंट्री करने में शामिल हुए। जुलाई 2002 में नडाल ATP रैंकिंग में 489वें नंबर पर आए और टॉप 500 में जगह बना ली। पांच महीनों के बाद ही वह विश्व नंबर 200 बन गए। 31 मार्च 2003 को जारी रैंकिंग में नडाल 114वें नंबर पर आकर टॉप 150 में शामिल हो गए और तीन हफ्तों बाद ही वह टॉप 100 में भी आ गए। इसी साल उन्हें ATP की ओर से साल के उभरते खिलाड़ी का अवॉर्ड भी मिला।

साल 2003 के अंत में नडाल विश्व नंबर 49 खिलाड़ी थे। 25 अप्रैल 2004 को नडाल एटीपी रैंकिंग में नंबर 7 बने और पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए। इसके बाद से ही यह खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर कभी नहीं गया और अब 17 साल 11 महीनों के लंबे अंतराल के बाद पहली बार टॉप 10 में नहीं है। 2005 में नडाल ने फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता और इसके बाद मुड़कर नहीं देखा।

The last time Rafa Nadal was not ranked inside the top 10;- Tony Blair was Prime Minister- The first ever YouTube video had not been uploaded yet- Twitter did not existEnd. Of. An. Era 😔 Will surely never be replicated in the sport again #Nadal #ATP

18 अगस्त 2008 के दिन नडाल पहली बार विश्व नंबर 1 बने। उन्हें यह रैंकिंग उस साल फ्रेंच ओपन और विम्बल्डन जीतने के कारण मिली थी। नडाल के नाम फिलहाल 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम हैं और इस मामले में वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ रिकॉर्ड साझा कर रहे हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment