बार्सिलोना ओपन : पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना

बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी इस साल दो खिताब साथ में जीत चुकी है।
बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी इस साल दो खिताब साथ में जीत चुकी है।

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन के साथ बार्सिलोना ओपन के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 43 वर्षीय बोपन्ना और 35 वर्षीय एब्डन की जोड़ी ने स्पेन में चल रही प्रतियोगिता के क्वार्टर-फाइनल में फ्रांस के एडुआर्ड रॉजर-वस्सेलिन और मेक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी।

India-Australian doubles pair @rohanbopanna and @mattebden have advanced to the semi-finals of the Barcelona Open after beating Santiago Gonzalez/Edouard Roger-Vasselin in straight sets (6-2, 6-4). 🇮🇳🎾khelnow.com/tennis/2023-04…#Tennis #BarcelonaOpen #RohanBopanna https://t.co/7vVG7lON3I

गैर वरीय भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को अंतिम-8 का यह मैच जीतने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। बोपन्ना-एब्डन ने पहले सेट में 3 मौकों पर विरोधी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की जबकि दूसरे सेट में एक बार सर्व ब्रेक कर मैच को कब्जे में किया।

Woahhhh 😮@rohanbopanna with a ridiculous get on the run - followed by some wild reactions!#BCNOpenBS https://t.co/tjpCo3hLyL

एटीपी डबल्स रैंकिंग में बोपन्ना फिलहाल 13वें नंबर पर हैं जबकि एब्डन की रैंक 24 है। दोनों ने इस साल ऐडिलेड इंटरनेशनल में पहली बार साथ खेलना शुरु किया जहां उन्हें पहले ही दौर में हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी पहले दौर की हार के बाद यह जोड़ी रॉटरडैम ओपन की उपविजेता बनी। इसके बाद कतर ओपन के फाइनल में जीत दर्ज कर भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सीजन का अपना पहला खिताब हासिल किया। मार्च में इस साल इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में विश्व नंबर 1 नील स्कूप्स्की और वेस्ली कूलहॉफ की जोड़ी को हराकर बोपन्ना-एब्डन ने खिताब जीता।

इसी साल मार्च में रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।
इसी साल मार्च में रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।

अब बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में बोपन्ना-एब्डन का सामना फिर नील और वेस्ली की टॉप सीड जोड़ी से होगा जो पिछले साल यहां उपविजेता रही थी। प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-एब्डन ने चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराया था और ऐसे में टॉप सीड जोड़ी के खिलाफ बोपन्ना और एब्डन कमाल कर सकते हैं। रोहन बोपन्ना अपने करियर में इस प्रतियोगिता के फाइनल में कभी नहीं पहुंचे हैं।

साल 1953 में बार्सिलोना ओपन की शुरुआत हुई थी। 1965 में भारत के रामनाथन कृष्णन ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार रॉय एमरसन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। साल 1967 में रामनाथन यहां डबल्स में उपविजेता रहे। इसके बाद 2005 में लिएंडर पेस यहां डबल्स का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। साल 2009 में महेश भूपति पुरुष डबल्स में उपविजेता बने।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment