भारत के रोहन बोपन्ना मेड्रिड ओपन के पुरुष डबल्स पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को स्पेन के पाब्लो बुस्ता-पेद्रो मार्टिनेज की जोड़ी ने 6-7, 6-3, 10-1 से मात दी।
पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक-दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दी और बोपन्ना-शापोवालोव ने टाईब्रेक में 8-6 से बढ़त लेते हुए 7-6 के स्कोर से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में बुस्ता-मार्टिनेज ने 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर मैच बराबरी पर ला दिया। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में पहले 10 गेम जीतने पर स्पेनिश जोड़ी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुई थी।
बोपन्ना ने साल 2015 में अपने पार्टनर फ्लोरिन मरगेया के साथ मेड्रिड ओपन डबल्स का खिताब जीता था। अगले साल 2016 में बोपन्ना-मरगेया फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2017 में बोपन्ना अपने जोड़ीदार के साथ पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे जबकि साल 2018 में बोपन्ना दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे। 2019 में भी बोपन्ना पहले दौर में हार गए थे।
पुरुष डबल्स के अन्य मुकाबलों में सातवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की ने कजाकिस्तान के एलेग्जेंडर बुब्लिक और जॉर्जिया के निकोलोज बसिलाशविली को 7-5, 6-2 से मात देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। वहीं गैर वरीय रूस के एंड्री रुब्लेव और कैरन खाचानोव ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। रूब्लेव-खाचानोव ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर अंतिम 16 जोड़ियो में जगह बनाई।
स्पेन की एक और जोड़ी मार्क लोपेज-कार्लोस अल्कराज ने पोलैंड के लुकाज कुबोट और फ्रांस के एडुवार्ड वैसेलिन को 4-6, 7-6, 10-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दिन के आखिरी डबल्स मैच में तोमिसलाव ब्रकिच-निकोला काचिच की जोड़ी ने अर्जेंटीना के आंद्रेस मोर्टिनी-फेडेरिको डेलमोनिस को 7-6, 7-6 से हराया।