भारत के रोहन बोपन्ना अमेरिका में खेले जा रहे मियामी ओपन के पुरुष डबल्स क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने पहली वरीयता प्राप्त मेट पाविच-निकोला मेक्टिच को 6-3, 7-6 से हराया। बोपन्ना-शापोवालोव ने फर्स्ट और सेकेंड सर्वे में ज्यादा प्वाइंट कन्वर्ट किए। अब क्वार्टर-फाइनल में भारतीय-कनाडाई जोड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और ब्रिटेन के नील स्कूपसी की जोड़ी से होगा।
ज्वेरेव की जीत, किर्गियोस भी अंतिम 16 में
मियामी ओपन के पुरुष सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव ने प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। ज्वेरेव ने अमेरिका के मेकैन्जी मैक्डॉनल्ड को आसानी से 6-2, 6-2 से हराते हुए जीत दर्ज की। ज्वेरेव अब चौथे दौर में ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस का सामना करेंगे। कोकिनाकिस ने अमेरिका के ही डेनिस कुल्डा को तीन सेट तक चले मैच में 7-6, 4-6, 7-6 से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया के 102वीं एटीपी रैंकिंग वाले निक किर्गियोस ने 31वीं वरीयता प्राप्त फेबियो फोग्निनी को तीसरे दौर में हराते हुए चौथे दौर में जगह बनाई। पिछले राउंड में एंड्री रुब्लेव को हराने वाले किर्गियोस ने फोग्निनी को 6-2, 6-4 से आसानी से हराया। किर्गियोस ने पूरे 10 एस लगाए और 3 ब्रेक प्वाइंट भी अर्जित किए। अब किर्गियोस अगले दौर में 9वीं वरीयता प्राप्त इटली के जैनिक सिनर से भिड़ेंगे जिन्होंने 17वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के पाब्लो बुस्टा को बेहद कड़े मैच में 5-7, 7-5, 7-5 से हराया।
रूड, नॉरी अगले दौर में
छठी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड ने 30वीं वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान के एलेग्जेंडर बुब्लिक को तीसरे दौर में 6-3, 6-2 से हराया। बुबलिक के खिलाफ रूड की ये चौथी जीत है। कैस्पर रूड अगले दौर में 10वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरून नॉरी का सामना करेंगे जिन्होंने फ्रांस के हुगो गैस्टन को 6-3, 7-5 से मात दी।