भारत के लिए इटालियन ओपन टेनिस से पहले दिन अच्छी खबर आई है। रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, तो सानिया मिर्जा भी अपनी जोड़ीदार के साथ महिला डबल्स के सेकेंड राउंड में जाने में कामयाब रही हैं।
पुरुष डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप की जोड़ी ने फ्रांस के निकोलस महुत और फेब्रिस मार्टिन की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराने में कामयाबी हासिल की। रोहन बोपन्ना साल 2013 में महेश भूपति के साथ इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे जहां ब्रायन ब्रदर्स ने उन्हें मात दी थी। साल 1998 में महेश भूपति और लिएंडर पेस ने साथ खेलते हुए पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। इसके बाद भूपति ने साल 2004 में अपने जोड़ीदार मैक्स मिर्नी के साथ दूसरी बार टाइटल जीता।
वहीं महिला डबल्स के पहले दौर में भारत की सानिया मिर्जा और चेक रिपब्लिक की लूसी ह्रादेका की छठी सीड जोड़ी ने न्यूजीलैंड की ऐरीन रूटलिफ और पोलैंड की अलिजा रोजोल्चा को आसानी से 6-1, 6-2 से हरा दिया। दूसरे राउंड में सानिया-लूसी का सामना कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना और रूस की लुदमिला सैमसोनोवा से होगा। एलिना-लुदमिला ने पहले दौर में स्पेन की सारा टोर्मो और बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-4, 2-6, 11-9 से हराने में कामयाबी हासिल की।
सानिया मिर्जा ने साल 2015 में अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अगले ही साल मार्टिना के साथ मिलकर सानिया ने पहली बार महिला डबल्स का खिताब जीता। 2017 में सानिया अपनी नई पार्टनर यारोस्लावा श्वेदोवा के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। सानिया अब पांच साल बाद डबल्स में खेलती नजर आ रही हैं।