इंडियन वेल्स मास्टर्स : रोहन बोपन्ना ने जीता पुरुष डबल्स का टाइटल, खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

इंडियन वेल्स मास्टर्स के डबल्स खिताब को चूमते रोहन बोपन्ना और पार्टनर मैथ्यू एब्डन।
इंडियन वेल्स मास्टर्स के डबल्स खिताब को चूमते रोहन बोपन्ना और पार्टनर मैथ्यू एब्डन।

भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर इंडियन वेल्स मास्टर्स का डबल्स खिताब जीत लिया है। अमेरिका में हो रही प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स फाइनल में बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी ने टॉप सीड ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और नीदरलैंड्स के वेसली कूलहॉफ को जोड़ी को टाईब्रेक में मात दी। बोपन्ना-एब्डन ने मैच 6-3, 2-6, 10-8 से अपने नाम किया। इसके साथ ही 43 साल के रोहन बोपन्ना कोई भी ATP 1000 मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

पूरी प्रतियोगिता में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी ने गत विजेता जॉन ईश्नर-जैक सॉक की जोड़ी को मात दी थी। क्वार्टर-फाइनल में भी उन्होंने कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव-फीलिक्स ऑगर-अलियासिमे पर जीत हासिल की थी। इस जोड़ी का मौजूदा सीजन में यह दूसरा खिताब है।

इससे पहले फरवरी के महीने में ही दोनों ने कतर ओपन जीता था जबकि रॉटरडैम ओपन में यह जोड़ी उपविजेता रही थी। रोहन बोपन्ना इस साल जनवरी में सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के उपविजेता भी रहे थे।

बोपन्ना हाल ही में 4 मार्च के दिन 43 साल के हुए और इंडियन वेल्स का खिताब जीत उम्र के मामले में अपने पुराने डबल्स पार्टनर कनाडा के डेनिएल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा। बोपन्ना के करियर का यह 10वां मास्टर्स फाइनल था जिसमें से वह अब 5 बार खिताब जीत चुके हैं जबकि 5 बार उपविजेता रहे हैं। वहीं उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन के करियर का यह पहला ATP 1000 खिताब है।

बोपन्ना से पहले साल 2007 में भारत के लिएंडर पेस ने अपने पार्टनर नीदरलैंड्स के मार्टिन डैम के साथ यहां पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। भारत के लिहाज से सानिया मिर्जा इस टूर्नामेंट में सबसे सफल रही हैं जिन्होंने साल 2011, 2015 में यहां महिला डबल्स का टाइटल जीता और 2012, 2014 में उपविजेता रहीं।

Quick Links