विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने मेड्रिड ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। कड़े फाइनल में सबालेंका ने विश्व नंबर 1 पोलैंड की ईगा स्वियातेक को 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी। ईगा को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन सबालेंका ने उन्हें हराकर साल 2021 के बाद एक बार फिर इस खिताब को जीतने में कामयाबी हासिल की।
स्पेन में हो रही प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स फाइनल में विश्व की नंबर 1 और नंबर 2 खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत उम्मीद के मुताबिक हो रोचक रही। ढाई घंटे तक चले मैच में सबालेंका ने ईगा को कड़ी चुनौती दी। ईगा को क्ले कोर्ट पर मौजूदा समय में सबसे मजबूत माना जाता है। पहला सेट गंवाने के बाद 21 साल की ईगा वापसी करने में कामयाब रहीं।
लेकिन तीसरे सेट में सबालेंका का रिटर्न रेट बेहतर रहा और वह जीतने में सफल हुईं। खास बात यह है कि इससे पहले ईगा के खिलाफ क्ले कोर्ट पर खेले गए तीन मैचों में सबालेंका एक भी सेट नहीं जीत पाई थीं, ऐसे में मेड्रिड ओपन की जीत काफी खास हो गई है।
सबालेंका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। इसके बाद वह इंडियन वेल्स ओपन में उपविजेता रहीं थीं। अप्रैल के अंत में सबालेंका और ईगा की भिड़ंत जर्मनी में हुए स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में हुई थी जहां ईगा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी। और अब मेड्रिड में जीत के साथ ही सबालेंका ने स्टटगार्ट की हार का बदला भी ईगा से ले लिया है। खास बात यह है कि साल 2021 में सबालेंका ने मेड्रिड ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली बार्टी को हराया था तो ऐश्ली भी विश्व नंबर 1 थीं, और 2023 में ईगा विश्व नंबर 1 हैं।