मियामी ओपन : महिला डबल्स के अगले दौर में पहुंची सानिया, रोहन बोपन्ना ने भी जीता मुकाबला

सानिया मिर्जा साल 2015 में मियामी ओपन का महिला डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।
सानिया मिर्जा साल 2015 में मियामी ओपन का महिला डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।

भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) मियामी ओपन (Miami Open) मास्टर्स के महिला डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सानिया ने अपनी जोड़ीदार बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेन्स के साथ मिलकर पहले राउंड में कनाडा की लेयला फर्नान्डिज और अमेरिका की इंग्रीड नील को 6-3, 7-6 से मात दी।

दोनों जोड़ियों ने मैच में एक दूसरे को अच्छी टक्कर दी। सानिया-कर्स्टन ने जहां पहली सर्व पर 95 फीसदी प्वाइंट कमाए, तो लेयला-इंग्रीड ने 94 फीसदी प्वाइंट कन्वर्ट किए। लेकिन सानिया-कर्स्टन ने एस, ब्रेक प्वाइंट और सर्विस प्वाइंट के जरिए मैच अपने नाम किया।

दो महीने पहले इस सीजन को अपना आखिरी सीजन बताने वाली सानिया दूसरी बार मियामी ओपन खिताब जीतने की कोशिश में हैं। सानिया ने साल 2015 में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता था। साल 2017 में वो फाइनल में फिर पहुंची थीं, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद इस साल सानिया इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। सानिया-कर्स्टन की जोड़ी दूसरे दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड की डेमी स्कर्स और अमेरिका की डेसिरी क्रावसिक की जोड़ी का सामना करेगी।

बोपन्ना की जीत

पुरुष डबल्स के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने एल साल्वाडोर के मार्सोलो और नीदरलैंड के जीन-जूलियन रॉजर की जोड़ी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बोपन्ना-डेनिस ने प्रतिद्वंदी जोड़ी को तीन सेट तक चले मैच में 6-7, 6-2, 10-3 से मात दी। पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय-कनाडाई जोड़ी को हार मिली। दूसरे सेट में बोपन्ना-डेनिस ने शानदार वापसी कर आसानी से जीत दर्ज की। आखिरी और निर्णायक सेट में टाईब्रेकर में बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने सरलता से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया।

बोपन्ना-डेनिस की जोड़ी आखिरी बार 2019 में मियामी ओपन में साथ खेली थी जहां वो क्वार्टर-फाइनल तक पहुंचे थे, जबकि पिछले साल बोपन्ना दूसरे जोड़ीदार के साथ खेलते हुए पहले दौर में बाहर हो गए थे। पुरुष डबल्स में भारत के लिएंडर पेस तीन बार अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ मियामी ओपन का टाइटल जीत चुके हैं वो भी लगातार 2010, 2011 और 2012 में। महेश भूपति एक बार खिताब जीत चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now