इंडियन वेल्स ओपन : टॉप सीड कार्लोस अल्कराज और ईगा स्वियातेक आसान जीत के साथ तीसरे दौर में

अल्कराज के पास खिताब जीतकर जोकोविच को पछाड़ते हुए नंबर 1 बनने का मौका है।
अल्कराज के पास खिताब जीतकर जोकोविच को पछाड़ते हुए नंबर 1 बनने का मौका है

विश्व नंबर 2 पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी और टॉप सीड स्पेन के कार्लोस अल्कराज इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। 19 साल के अल्कराज ने अमेरिका में खेली जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस पर 6-3, 6-3 से जीत हासिल की। विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच की गैरमौजूदगी में टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त अल्कराज का सामना अब तीसरे दौर में 31वीं सीड नीदरलैंड्स के टैलन ग्राइस्क्सपोर से होगा।

Good start at Indian Wells! 🙌🏻 Back in a place that's special in my career!See you in R3! ❤️🌴📸 @BNPPARIBASOPEN https://t.co/ZW3p90XptX

अल्कराज के अलावा पुरुष सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त और गत विजेता अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने भी जीत हासिल की। टेलर ने दूसरे दौर में हमवतन बेन शेल्टन के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के होल्गर रूने ने अमेरिका के मैकेन्जी मैक्डॉनल्ड पर 7-5, 6-3 से जीत प्राप्त की। रूने तीसरे राउंड में पूर्व विश्व नंबर 3 स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका का सामना करेंगे।

.@andy_murray wins... IN STRAIGHT SETS 🔥 https://t.co/QQObAIZyxv

पूर्व विश्व नंबर 1 ब्रिटेन के एंडी मरे भी प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। मरे ने मोल्डोवा के राडु एल्बट को 6-4, 6-3 से हराया। मरे अपने करियर में एक बार साल 2009 में यहां फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तब राफेल नडाल ने उन्हें हरा दिया था। मरे अब तीसरे दौर में ब्रिटेन के ही जैक ड्रेपर के खिलाफ उतरेंगे।

महिलाओं में ईगा का दबदबा, पूर्व चैंपियन अजारेंका हारीं

The perfect start to her title defense ✨@iga_swiatek drops just one game to reach the third round.#TennisParadise https://t.co/VSV0EoCnjt

महिला सिंगल्स में पोलैंड की ईगा स्वियातेक का दबदबा जारी है। विश्व नंबर 1 और गत चैंपियन ईगा ने अमेरिका की क्लेयर लू को दूसरे दौर में 6-0, 6-1 के अंतर से आसानी से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रदुकानू ने 20वीं सीड पोलैंड की माग्दा लिनेट को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। चौथी सीड ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर, पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

Muchova moves on ⏩@karomuchova7 defeats two-time @BNPPARIBASOPEN champion Azarenka 7-6(1), 6-3 to reach the third round. https://t.co/mNQAyE8msu

14वीं सीड और पूर्व विश्व नंबर 1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हुईं। दो बार यहां विजेता रह चुकीं विक्टोरिया को चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुचोवा ने दूसरे दौर में 7-6, 6-3 से हराया। 12वीं वरीयता प्राप्त लियुदमिला सैमसेनोवा, 25वीं सीड पेत्रा मार्तिच जैसी खिलाड़ी भी अपनी से कम रैंकिंग की खिलाड़ियों के हाथों हारकर बाहर हो गईं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment