नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर टेनिस कोर्ट पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। सर्बियाई खिलाड़ी ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम करते हुए कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। जोकोविच ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।
जोकोविच इसी के साथ ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट की बराबरी की जिनके नाम 24 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम हैं।
जोकोविच साल 2021 में यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के हाथों हारे थे, ऐसे में इस बार मिली जीत काफी खास रही। यही नहीं, पिछले साल कोविड-19 वैक्सीनेशन न करवाने के कारण नोवाक को अमेरिका में हुए किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली थी जिस कारण पिछले डेढ़ साल से वह अमेरिका जा ही नहीं पाए थे। ऐसे में इस देश में जाकर खेलना और खिताब को जीतना अद्भुत रहा।
जोकोविच के करियर का यह रिकॉर्ड 10वां यूएस ओपन फाइनल था और चौथी बार वह यहां चैंपियन बने। इससे पहले जोकोविच साल 2011, 2015 और 2018 में यहां विजेता रह चुके हैं जबकि 2007, 2010, 2012, 2013, 2016 और 2021 में उपविजेता रहे। अब सोमवार को जारी होने वाली नई एटीपी रैंकिंग में जोकोविच एक बार फिर विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे।
यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने इंटरव्यू में डेनिल मेदवेदेव को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में उनके साथ और भी फाइनल खेल पाएंगे। जोकोविच ने मेदवेदवे और उनकी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई भी दी। वहीं डेनिल मेदवेदेव अपने मजाकिया अंदाज में जोकोविच से यह पूछते दिखे कि आखिर वह कब खेलना बंद करेंगे। जोकोविच ने इस जीत के बाद पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर कोबे ब्रायंट को विशेष टी-शर्ट के जरिए श्रद्धांजलि भी दी।
इस साल जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन जीतने के साथ ही विम्बल्डन में उपविजेता ट्रॉफी हासिल की थी। यह चौथा सीजन है जहां जोकोविच ने साल के चार में से तीन ग्रैंड स्लैम जीतने में कामयाबी पाई हो। इससे पहले साल 2011, 2015 और 2021 में जोकोविच यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं साल 2015 और 2021 के बाद यह तीसरी बार है जब जोकोविच ने चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई हो।