भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन के पुरुष डबल्स में जीत के साथ अभियान शुरु किया है। बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन की छठी सीड जोड़ी ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेग्जेंडर वुचिक और क्रिस्टोफिर ओकॉनल को 6-4, 6-2 से मात दी।
रोहन बोपन्ना ने अपने करियर का इकलौता पुरुष डबल्स ग्रैंड स्लैम फाइनल साल 2010 में यूएस ओपन में ही खेला था। साल 2011 में सेमिफाइनल तक जाने के बाद से ही बोपन्ना कभी भी इस ग्रैंड स्लैम में सेमिफाइनल तक नहीं पहुंचे हैं। बोपन्ना ने अपने करियर में एक ग्रैंड स्लैम साल 2017 में फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स के रूप में जीता है। इस साल वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में वह सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए हारे थे। इस बार बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में इंडोनिशिया की आल्दिला सुतिजियादी के साथ खेलेंगे।
बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी के इस सीजन पहली बार साथ खेल रही है। दोनों इस साल फरवरी में रॉटरडैम ओपन में उपविजेता बने। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। मार्च में इस जोड़ी ने इंडियन वेल्स का खिताब हासिल किया और 43 साल की उम्र में बोपन्ना सबसे अधिक उम्र के मास्टर्स खिताब विजेता बने। इस साल विम्बल्डन के सेमिफाइनल तक पहुंची थी, ऐसे में भारतीय फैंस को बोपन्ना के ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीद है। हालांकि युकी भांबरी और साकेत मिनेनी भी अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष डबल्स में भाग ले रहे हैं।
2015 में भारत को आखिरी खिताब
साल 1999 में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी यहां उपविजेता बनी थी। 2002 में महेश भूपति मैक्स मिर्नी के साथ खेलते हुए यहां खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने। लिएंडर पेस ने 2006 में मार्टिन डैम, 2009 में लुकास ड्लुहो और साल 2013 में लिएंडर पेस चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टापनेक के साथ यूएस ओपन पुरुष डबल्स का खिताब जीता। मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति ने साल 1999 और 2005 में यूएस ओपन का खिताब जीता है जबकि पेस 2008 और 2015 में चैंपियन बने। सानिया मिर्जा साल 2015 में मार्टिना हिंगिस के साथ खेलते हुए यहां महिला डबल्स विजेता बन चुकी हैं।