भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना विम्बल्डन पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। छठी सीड रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डन की जोड़ी ने क्वार्टर-फाइनल में नीदरलैंड्स के टैलन ग्राइक्सपोर- बार्ट स्टीवन्स की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-7, 7-5, 6-2 से मात दी। बोपन्ना का यह तीसरा विम्बल्डन डबल्स सेमीफाइनल होगा।
करीब दो घंटे तक चले मुकाबले में बोपन्ना-एब्डन की सेकेंड सर्व काफी मजबूत रही और उन्होंने इसके दम पर ही खेल में वापसी की और जीत दर्ज की। बोपन्ना और एब्डन के लिए यह टूर्नामेंट काफी बेहतर रहा है क्योंकि इस साल हुए पहले दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में यह जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। बोपन्ना के जोड़ीदार मैथ्य एब्डन पिछले साल विम्बल्डन के पुरुष डबल्स विजेता रह चुके हैं।
सेमीफाइनल में बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी का मुकाबला टॉप सीड नील स्कूप्स्की और वेसली कूलहॉफ की जोड़ी से होगा। इस साल इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में बोपन्ना और एब्डन ने स्कूप्स्की और कूलहॉफ की जोड़ी को हराकर ही खिताब जीता था जबकि बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को इसी जोड़ी ने हराया था। ऐसे में दर्शक इन दो मजबूत जोड़ियों के बीच होने वाली सेमीफाइनल भिड़ंत देखने के लिए उत्साहित हैं।
रोहन बोपन्ना अपने करियर में किसी भी ग्रैंड स्लैम का पुरुष डबल्स खिताब नहीं जीत पाए हैं। साल 2010 में वह यूएस ओपन के डबल्स फाइनलिस्ट बने थे लेकिन यहां हार गए। विम्बल्डन में वह साल 2013 और 2015 में पुरुष डबल्स सेमीफाइनलिस्ट बने। मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना ने साल 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। ऐसे में इस बार विम्बल्डन के जरिए वह अपना पुरुष डबल्स का ग्रैंड स्लैम खाता खोलना चाहेंगे।
भारत की बात करें तो साल 1999 में विम्बल्डन के पुरुष डबल्स फाइनल का खिताब महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने जीता था। भूपति साल 2003 में अन्य जोड़ीदार मैक्स मिर्नी के साथ यहां उपविजेता रहे। इसके बाद से ही कोई भारतीय खिलाड़ी विम्बल्डन पुरुष डबल्स फाइनल तक नहीं पहुंचा है।