दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियातेक का विम्बल्डन जीतने का सपना टूट गया है। 20 साल की ईगा को महिला सिंगल्स क्वार्टर-फाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने 7-5 6-7, 6-2 से मात दी और पहली बार विम्बल्डन का सेमीफाइनल खेलेंगी।
2 घंटे और 50 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में स्वितोलीना शुरुआत से ही ईगा के खिलाफ हावी रही। इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली ईगा ग्रास कोर्ट पर हो रहे मैच में संघर्ष करती दिखीं। तीसरे सेट में तो स्वितोलीना के खिलाफ ईगा ने हथियार ही डाल दिए। स्वितोलीना ने इस जीत को यूक्रेन के अपने फैंस को समर्पित किया है जो युद्ध से पीड़ित हैं।
स्वितोलीना के लिए यह टूर्नामेंट इस साल शानदार रहा है क्योंकि किसी पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन पर उनकी इसी प्रतियोगिता में यह चौथी जीत है। पहले दौर में स्वितोलीना ने 7 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं वीनस विलियम्स को मात दी जिन्होंने 5 बार विम्बल्डन का सिंगल्स खिताब जीता है। तीसरे दौर में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन को हराया जबकि चौथे दौर में स्वितोलीना ने दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता विक्टोरिया अजारेंका को मात दी।
वहीं चौंकाने वाली हार झेलने वाली ईगा काफी निराश जरूर दिखीं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वितोलीना खिताब जीतने में कामयाब रहें। ईगा ने साल 2020 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद 2022 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन अपने नाम किया। इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद उनकी नजर विम्बल्डन खिताब पर थी लेकिन अब उन्हें इस सपने को पूरा करने के लिए एक साल और रुकना होगा।
अब सेमीफाइनल में स्वितोलीना का सामना चेक रिपब्लिक की मारकेता वोंद्रुसोवा से होगा। मारकेता ने भी दूसरे क्वार्टर-फाइनल में उलटफेर कर चौथी सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला को मात दी। विश्व नंबर 43 मारकेता ने यह मुकाबला 6-4, 2-6, 6-4 से जीता। मारकेता साल 2019 में फ्रेंच ओपन उपविजेता रही थीं। मारकेता और स्वितोलीना की जीत से यह तो तय है कि इस बार विम्बल्डन महिला सिंगल्स के फाइनल में एक गैर वरीय खिलाड़ी जरूर पहुंचेगी।