टेनिस की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता और साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बल्डन में इस बार रिकॉर्ड विजेता धनराशि खिलाड़ियों को दी जाएगी। 3 जुलाई से शुरु होने वाले इस ग्रास कोर्ट मेजर के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर बताया है कि कुल 4 करोड़ 47 लाख ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 4.64 अरब भारतीय रुपए की भारी-भरकम धनराशि प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों को बांटी जाएगी।
पिछले साल के मुकाबले इस बार धनराशि में 11.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ से पहले होने वाले क्वालिफायिंग राउंड के लिए भी धनराशि दी जाती है। प्रतियोगिता में महिला सिंगल्स, डबल्स, पुरुष सिंगल्स और डबल्स, मिक्स्ड डबल्स की स्पर्धाएं तो मुख्य हैं, इनके अलावा जूनियर वर्ग में भी सिंगल्स और डबल्स मुकाबले होते हैं। प्रत्येक दौर में खेलने पर खिलाड़ियों को एक निश्चित राशि दी जाती है।
महिला और पुरुष सिंगल्स में पहले दौर में कोई खिलाड़ी यदि हार भी जाता है तो वह अपने साथ 55 हजार पाउंड यानी करीब 57 लाख रूपए की धनराशि ले जाएगा। महिला सिंगल्स और पुरुष सिंगल्स का खिताब जो भी खिलाड़ी जीतेंगे उन्हें करीब 24 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर प्राइज मनी मिलेगी। वहीं सिंगल्स में उपविजेता रहने वाले खिलाड़ियों के खाते में 12.20 करोड़ रुपए जाएंगे।
कौन हैं दावेदार ?
इस बार विम्बल्डन के लिहाज से बात करें तो पुरुष सिंगल्स में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और गत विजेता नोवाक जोकोविच ही सबसे बड़े दावेदार हैं। मौजूदा समय में ग्रास कोर्ट पर जोकोविच की पकड़ दमदार है और वह रिकॉर्ड 7 बार विम्बल्डन का खिताब जीत चुके हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और हाल ही में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद जोकोविच से आगे कोई भी खिलाड़ी नहीं दिख रहा। हालांकि स्पेन के कार्लोस अल्कराज और नॉर्वे के कैस्पर रूड से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
महिला सिंगल्स में विश्व नंबर 1 पोलैंड की ईगा स्वियातेक को ग्रास कोर्ट पर खुद को साबित करना होगा। पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीतने वाली ईगा के लिए ग्रास कोर्ट ज्यादा अच्छे परिणाम नहीं लाता। 2022 में भी विम्बल्डन में वह तीसरे दौर में हार गई थीं। कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना बतौर गत विजेता खेलेंगी और इस बार भी वह बड़ी दावेदार हैं। उनके अलावा विश्व नंबर 2 आर्यना सबालेंका भी इस बार खिताब जीत सकती हैं। सबालेंका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीता।