मियामी ओपन : गत चैंपियन कार्लोस अल्कराज क्वार्टर-फाइनल में, मेदवेदेव भी अंतिम-8 में

चौथे दौर में विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ शॉट लगाते 19 साल के कार्लोस अल्कराज।
चौथे दौर में विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ शॉट लगाते 19 साल के कार्लोस अल्कराज

विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और गत विजेता कार्लोस अल्कराज अमेरिका में खेले जा रहे मियामी ओपन मास्टर्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। 19 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने इस ATP 1000 टूर्नामेंट के चौथे दौर में अमेरिका के टॉमी पॉल को मात दी। टॉप सीड अल्कराज ने 16वीं वरीयता प्राप्त टॉमी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

Defying opponents, defying physics 🌪😲@MiamiOpen | #MiamiOpen | @carlosalcaraz https://t.co/XDoF2BppR3

पिछले हफ्ते ही अल्कराज ने इंडियन वेल्स का टाइटल जीता था और अगर वह इस बार मियामी का खिताब जीतते हैं तो Sunshine Double नाम से मशहूर इन दोनों प्रतियोगिताओं को लगातार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। अल्कराज को विश्व नंबर 1 बने रहने के लिए भी मियामी ओपन जीतना होगा।

Taylor Fritz earns a spot in the quarterfinals in Miami! https://t.co/WxaDUmMu39

क्वार्टर-फाइनल में अल्कराज का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा जो एटीपी रैंकिंग में नंबर 10 हैं। टूर्नामेंट में 9वीं सीड फ्रिट्ज ने चौथे दौर में 7वीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के होल्गर रूने को 6-3, 6-4 से हराते हुए बाहर किया।

Locked in 🔒@DaniilMedwed overpowers Quentin Halys to secure the victory 6-4 6-2 🙌@MiamiOpen | #MiamiOpen https://t.co/poWOHDeypx

पूर्व विश्व नंबर 1 डेनिल मेदवेदेव ने भी लगातार तीसरी बार मियामी ओपन के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। चौथी सीड मेदवेदेव ने राउंड ऑफ 16 में फ्रांस के क्वेंटिन हेलिज को 6-4, 6-2 से हराया। मेदवेदेव आज तक मियामी ओपन का खिताब नहीं जीत पाए हैं और इस बार नजर इस खिताब पर है। क्वार्टर-फाइनल में इस रूसी खिलाड़ी का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टोफर युबांक्स से होगा।

Talk about embracing March Madness, @chris_eubanks96! 😮After multiple starts and stops due to rain, the American qualifier edges Adrian Mannarino, 7-6 (2), 7-6 (5), after midnight to reach the Miami Open quarterfinals. 👏#Cinderella https://t.co/bD6c7qf2tJ

26 साल के यूबांक्स ने चौथे दौर में फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो पर कड़े मैच में 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और पहली बार प्रतियोगिता के अंतिम-8 में पहुंचे। विश्व नंबर 119 यूबांक्स इस दौर में पहुंचने के बाद नई जारी होने वाली रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हो जाएंगे।

Karen Khachanov gets his 11th career win against a Top 10 player and the first since Canada 2019, breaking a 23-match losing streak against Top 10 guys7-6 6-4 to beat Stefanos Tsitsipas and to reach the Miami Masters QFs, first time in a Masters 1000 since Canada 2019 https://t.co/3YzsKEdAPz

दिन के एक बड़े उलटफेर में 14वीं सीड रूस के कैरन खाचानोव ने दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर बाहर कर दिया। खाचानोव ने सितसिपास को 7-6, 6-4 से हराया। खास बात यह है कि इस मुकाबले से पहले सितसिपास के खिलाफ खेले गए 6 मैच खाचानोव हारे थे, लेकिन उन्होंने इस आंकड़े का असर खुद पर नहीं होने दिया। खाचानोव क्वार्टर-फाइनल में अर्जेंटीना के 25वीं सीड फ्रांसिस्को सेरुनडोलो से भिड़ेंगे।

Into the quarter-finals 🙌🇦🇷 @FranCerundolo secures his spot into the next round after defeating Lorenzo Sonego 3-6 6-3 6-2!@MiamiOpen | #MiamiOpen https://t.co/tgHp5OGGtR
Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment